Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 12:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गेस्ट हाउस में गंदा काम, मुरैना का युवक करता था डील, यूपी की थी लड़की, रात को ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस तो…

44 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट 

ग्वालियर के डीडी नगर इलाके में लंबे समय से एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का बड़ा रैकेट संचालित हो रहा था। जब लोगों ने इसकी शिकायत की तो महाराजपुरा पुलिस ने शुक्रवार रात इस गेस्ट हाउस पर छापामार कार्रवाई की।

पुलिस अधिकारियों ने एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा जिसमें गेस्ट हाउस में दलाल के जरिए 5000 में एक रात के लिए लड़की का सौदा किया। सिपाही ने गेस्ट हाउस संचालक से लड़की को देखने की डिमांड की। दलाल ने फौरन लड़की को हाजिर कर दिया।

सिपाही ने पहले से बाहर खड़ी पुलिस टीम को मैसेज किया। महाराजपुरा थाने की टीम ने छापा मार दिया। पुलिस ने यहां से संचालक, दलाल, ग्राहक के साथ उत्तर प्रदेश की लड़की को बरामद किया है। गेस्ट हाउस में कई आपत्तिजनक सामग्रियां मिली है।

गेस्ट हाउस में ग्राहक बनकर गया सिपाही

डीडी नगर के पटरी इलाके में रहने वाले लोगों ने महाराजपुरा पुलिस को कई बार शिकायत की थी कि यहां संचालित लक्ष्मी नारायण गेस्ट हाउस में अनैतिक काम होता है। लोगों ने बताया कि यहां बाहर से लड़कियां आती है। गेस्ट हाउस संचालक और दलाल मिलकर रैकेट संचालित कर रहे हैं। इस सूचना के बाद महाराजपुरा सर्किल के सीएसपी रवि सिंह भदोरिया ने अपनी टीम के एक सिपाही को ग्राहक बनाकर लक्ष्मी नारायण गेस्ट हाउस में भेजा। रात करीब 9:00 बजे सिपाही लक्ष्मी नारायण गेस्ट हाउस पहुंचा। वहां गेस्ट हाउस संचालक और दलाल से बात की। गेस्ट हाउस संचालक और दलाल ने 5000 में एक लड़की उपलब्ध कराने की बात कही और एडवांस बतौर 3000 मांगे। इस पर सिपाही ने लड़की को अपने सामने देखने की बात कही। थोड़ी देर में दलाल ने एक लड़की को सामने हाजिर कर दिया जिसे देखने के बाद सिपाही ने बाहर खड़े पुलिस अधिकारियों को मोबाइल पर मैसेज कर रैकेट चलने की पुष्टि कर दी।

मुरैना के युवक चला रहे थे रैकेट

महाराजपुरा पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापा मारकर यहां से गेस्ट हाउस के संचालक, एक दलाल, एक ग्राहक के साथ ही उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की रहने वाली एक लड़की को गिरफ्तार किया। गेस्ट हाउस को संचालित करने वाला राम प्रताप सिंह तोमर मुरैना जिले के अम्बाह का रहने वाला है। अम्बाह का रहने वाला कल्लू उर्फ राहुल पंडित दलाल का काम कर रहा था। तीसरा आरोपी ग्राहक मुरैना का श्यामसुंदर राठौर है। महाराजपुरा पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही गेस्ट हाउस में से शराब, हुक्का सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां मिली है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गेस्ट हाउस संचालक और दलाल मिलकर ग्राहक से लड़की उपलब्ध कराने के लिए 5 से 10 हजार रुपये वसूलते थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़