Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

रामलीला अयोध्या में इस बार दिखेंगे नामी गिरामी कलाकारों की जोड़ी, आइए जानते हैं कौन हैं ये

13 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या रामलीला में इस साल और आकर्षण पैदा करने के लिए बालीवुड के नामी कलाकारों को जोड़ा जा रहा है। सरयू तट पर स्थित लक्ष्मण किला मंदिर परिसर में 13 अक्टूबर 2023 से रामलीला शुरू होने जा रही है। बॉलीवुड की अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री पूनम ढिल्लों इस बार माता शबरी के किरदार में दिखेंगी। अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बाबी के मुताबिक पूनम ढिल्लों किसी परिचय की मोहताज नहीं। उन्होंने एक से एक हिट फिल्में दी हैं, जिसमें त्रिशूल, सोहनी महिवाल, नूरी, तेरी मेहरबानियां आदि ने बाक्स आफिस पर सफलता के रिकॉर्ड कायम किए हैं। बाबी के मुताबिक पूनम ढिल्लों अब अयोध्या की रामलीला में मां शबरी का रोल निभाने के लिए अति उत्साहित हैं।

रामलीला कमेटी के महासचिव शुभम मलिक ने बताया कि जनवरी 2024 में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला विराजमान होंगे। उससे पहले अयोध्या में होने वाली राम लीला को भव्यता के साथ प्रस्तुत करने की तैयारी चल रही है। रामलीला को हाईटेक तकनीक से प्रस्तुत करने के लिए स्टेज के पीछे इस साल दो हजार फीट लंबी एलईडी लगेगी, जिस पर रामायण के प्रसंगों के सीन साथ-साथ प्रस्तुत किए जाएंगे। इससे रामलीला के प्रस्तुतीकरण में सजीवता आएगी। इसके अलावा इसका प्रसारण डीडी नेशनल और सोशल मीडिया यूट्यूब आदि पर भी किया जाएगा।

इस साल रामलीला में पात्रों में कलाकारों को बदला गया है। टीवी और फिल्म कलाकार गजेंद्र चौहान -परशुराम, रज़ा मुराद -अहिरावण, राकेश वेदी -विभीषण, गिरिजा शंकर -रावण, सांसद रवि किशन केवट, राहुल भूचर -प्रभु श्रीराम, आरआरआर फिल्म की अभिनेत्री लिली सिंह- मां सीता की भूमिका में दिखेंगी। रामलीला का शुभारंभ 13 अक्टूबर को होगा। इस बार उद्घाटन में बॉलीवुड के कई फिल्मस्टार केंद्रीय मंत्री और यूपी सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे।

अयोध्या की रामलीला दूरदर्शन पर शाम को 7:00-10:00 बजे लाइव दिखाई जाएगी। रामलीला का मंचन 14 से 24 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें फ्री पास से एंट्री मिलेगी। रामलीला कमेटी की मंशा है कि करोड़ों लोगों तक इसका प्रसारण पहुंचे। उन्होंने बताया कि कास्टिंग के साथ राम लीला की अन्य तैयारियां भी चल रही हैं। मुंबई और दिल्ली की तकनीकी टीम स्टेज आदि का निर्माण कार्य करेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़