Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

चिपको आंदोलन’ में माहिर है अखिलेश यादव की सपा…मुख्यमंत्री योगी ने ऐसा क्यों कहा ? पढ़िए पूरी खबर

14 पाठकों ने अब तक पढा

सुशील कुमार तिवारी की रिपोर्ट 

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर तीखा वार किया है। बैठक में सपा की तरफ से अखिलेश यादव भी शामिल थे। इस पर योगी ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी ‘चिपको आंदोलन में माहिर’ है। सपा, राष्ट्रीय लोकदल, जनता दल-यूनाइटेड और अन्य दल जो खुद को जयप्रकाश नारायण (दिवंगत समाजवादी नेता) का अनुयायी कहते हैं, वे उन लोगों (कांग्रेस) से मिल गये जिन्होंने लोकतंत्र को कुचल दिया। जनता यह भी देख रही है कि वह कैसे अपने पाप और भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। योगी रविवार को नोएडा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 1719 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

आदित्यनाथ ने कहा, ‘सपा का एक लंबा इतिहास है। जैसे कि वर्ष 2004 में उन्होंने बिना मांगे कांग्रेस को समर्थन दिया। हालांकि, कांग्रेस उनका समर्थन नहीं चाहती थी पर सपा ने इसके लिए दबाव बनाया। यह पार्टी चिपको आंदोलन में विशेषज्ञ है।’ उन्होंने कहा कि सपा पहले भी ऐसा कर चुकी है और अब एक बार फिर ऐसा ही किया। आपको बता दें कि चिपको आंदोलन का आशय वर्ष 1973 के अहिंसक आंदोलन से है जिसे आज के उत्तराखंड के स्थानीय लोगों ने वनों की कटाई के खिलाफ वृक्षों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए चलाया था। इस आंदोलन के तहत महिलाओं समेत स्थानीय लोग वृक्षों को बचाने के लिए उन्हें पकड़कर उनसे चिपक गए थे। पटना में विपक्षी दलों की बैठक गत 23 जून को हुई थी जिसमें सपा ने हिस्सा लिया था।

‘छह सालों में नोएडा के प्रति बदलों देश की सोच’

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जनपद के प्रति छह सालों के दौरान देश के लोगों की सोच बदली है। उन्होंने कहा कि इस जनपद ने उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दी है और यहां एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। उन्होने कहा कि इस वर्ष के अंत तक जेवर से हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर में फिल्म सिटी बनाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मथुरा, अयोध्या और वाराणसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ विकास हो रहा है और माफिया राज खत्म हो गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़