Explore

Search
Close this search box.

Search

24 January 2025 4:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

महाठगी ; उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम से ठगी करने का गज़ब मामला

40 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम से नौकरी दिलाने का ऑडियो सामने आया है। इसमें एक शख्स बोल रहा है कि वह डिप्टी सीएम के साथ रहता है। विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (VDO) की नौकरी दिलाने के लिए उनसे बात करेगा। कोई दिक्कत नहीं होगी, नौकरी लग जाएगी।”

पैसा कितना लगेगा, इस सवाल पर शख्स बोलता है कि पैसा नहीं, कोड बोलिए। इतना ही नहीं, केशव के साथ रहने वाला शख्स दावा करता है कि भाजपा सरकार में नौकरी मिलना मुश्किल है। फिलहाल मामले की जानकारी पर डिप्टी सीएम के निजी उप-सचिव ने FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वायरल वीडियो में क्या है, सबसे पहले इसे पढ़िए…

शुक्रवार को 6 मिनट 54 सेकेंड का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक युवक फोन कर बोलता है- मैं संजय जायसवाल बोल रहा हूं। VDO में मेरा भी था। इसके बाद शख्स पूछता है- कैसे होगा? क्या सॉल्वर बैठाएंगे?

इस पर फोन उठाने वाला युवक कहता है- सॉल्वर से नहीं होगा, उससे दिक्कत हो जाती है। फिर शख्स पूछता है- कैसे कराएंगे।

इस पर युवक ने कहा- मैं ग्राम विकास मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ रहता हूं। उन्हीं से बात करता हूं।

जो आए वो लिखना, बाकी छोड़ देना

युवक ने कहा- भर्ती अधिकारी से नहीं, आयोग से होनी है। जब डॉक्यूमेंट चेक करते हैं, तो प्रिंटर और सिग्नेचर मिलाते हैं। तब दिक्कत हो जाती है। एक-दो जगह मामला फंस गया है। जो परीक्षा में लड़का बैठेगा, वही जॉइन करेगा। कॉपी चेक होती है, तो उसी से सेटिंग करेंगे। जो आएगा वो लिखना, बाकी का छोड़ देना। जब नंबर बढ़ेगा तो आपको पता चलेगा। बिना नंबर बढ़े होना नहीं है।

पैसे नहीं, कोड बोलिए

रुपए कितने लगेंगे? इस सवाल पर युवक ने कहा, पैसा नहीं बोलिए, कोड बोलिए। भैया जो कहे तो दो शिफ्ट में कराने के लिए। एक शिफ्ट अभी लगेगा। एक जॉइनिंग के बाद लगेगा। भाजपा सरकार में इस समय नौकरी मिलना मुश्किल है। मेरी 99% जिम्मेदारी है।

आपको मंत्री जी मिलवाएंगे

युवक ने कहा, आपको मंत्रीजी से मिलवाएंगे। उनके सामने पेश कराएंगे। भर्ती कैंसिल होती है या कुछ भी होता है, पैसे की मेरी पूरी जिम्मेदारी है। स्लिप भेज दीजिए। उससे मैं सेंटर देख लूंगा। डॉक्यूमेंट नहीं देना है। जो पेमेंट बताया है, वो और स्लिप और फोटो देना है।

नौकरी दिलाने के नाम पर मांग रहा है पैसा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निजी उप-सचिव प्रवीण कुमार वर्मा ने गौतमपल्ली थाने में उनके नाम को बदनाम करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने तहरीर में लिखकर दिया है कि 21 जून को पता चला कि डिप्टी सीएम के नाम से वॉट्सऐप पर दो लोग आपस में बात करके बदनाम करने की नीयत से भ्रामक ऑडियो वायरल कर रहे हैं। पता लगाकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

गौतमपल्ली थाना इंस्पेक्टर रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो लोग आपस में किसी को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे के लेनदेन की बात कर रहे हैं। ऑडियो वायरल करने वाले और आपस में बात करने वाले के विषय में जानकारी की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़