सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है, यहां एक युवक ने शादी के अगले ही दिन भाई, भाभी और जीजा समेत पांच रिश्तेदारों को फरसे से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में आरोपी की पत्नी और मामी भी घायल हुई हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद सिरफिरे ने खुद को भी गोली मार ली। एक साथ परिवार में पांच लोगों की हत्या के बाद से शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के मुताबिक पूरी घटना शनिवार सुबह 4 बजे से 5 बजे की है। थाना किशनी अंतर्गत ग्राम गोकुलपुर अरसारा से सूचना मिली कि आरोपी शिववीर यादव पुत्र सुभाष यादव (उम्र 28 वर्ष), ने अपने भाई भुल्लन यादव (उम्र 25 वर्ष), सोनू यादव (उम्र 21 वर्ष), सोनू की पत्नी सोनी (उम्र 20 वर्ष), जीजा सौरभ (उम्र 23 वर्ष), निवासी चांदा हविलिया थाना किशनी और दोस्त दीपक निवासी फिरोजाबाद की धारदार हथियार (फरसा) से सोते समय हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी पत्नी डोली (उम्र 24 वर्ष) और मामी सुषमा पत्नी विनोद निवासी नगला रामलाल थाना भरथना जनपद इटावा को घायल कर दिया। इसके बाद खुद को भी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस बल, प्रभारी निरीक्षक किशनी, फील्ड यूनिट/सर्विलांस टीम/डॉग स्क्वायड टीम मौजूद हैं। घटनाथल पर क्षेत्राधिकारी नगर, करहल एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।
एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि पूरा मामला थाना किशनी के गोकुलपुर गांव का है। इसमें एक शिववीर यादव है जो आरोपी था। शुक्रवार को उसके भाई सोनू की शादी के बाद बारात लौटकर आई थी। शनिवार तड़के करीब 4 से 5 बजे के बीच शिववीर ने अपने भाई भुल्लन यादव, सोनू यादव और उनकी पत्नी की धारधार हथियार से काटकर हत्या कर दी। इसके अलावा बहनोई और अपने दोस्त को भी मौत के घाट उतर दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी और मामली पर भी हमला किया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किस वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया उसकी तफ्तीश की जा रही है। आरोपी नोएडा में काम करता था और भाई की शादी में घर आया हुआ था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."