Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 11:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्राइवेट अस्पताल की नर्स ने कहा, ‘मेरे साथ गैंगरेप हुआ है…आगे पढ़िए क्या है मामला 

33 पाठकों ने अब तक पढा

सुशील कुमार तिवारी की रिपोर्ट 

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के एक निजी मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता पहले थाने पर न्याय की आस में  भटकती रही, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और अब एसएसपी कार्यालय पर उसने इंसाफ की गुहार लगाई है। एसएसपी के आदेश पर पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

मेरठ के एसएसपी ऑफिस पर इस पीड़िता ने खुद के साथ गैंगरेप होने की शिकायत की है। थाना खरखौदा क्षेत्र के एनसीआर मेडिकल कॉलेज में यह महिला स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है। महिला की माने तो कॉलेज में ही किसी बहाने से टिंकू और हरेंद्र नाम के दो स्टाफ के व्यक्तियों ने उसे ऊपर बुलाया। जिसके बाद जबरन उसके साथ गैंगरेप किया गया। इतना ही नहीं मोबाइल से वीडियो भी बनाया गया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने कई बार अलग-अलग होटल में रेप की वारदात को अंजाम दिया और अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से वह इंसाफ की आस में दर-दर भटक रही है लेकिन थाना स्तर से इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया और अब एसएसपी कार्यालय में भी वह दूसरी बार अपनी शिकायत लेकर आई है। हालांकि इस बार एसएसपी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों की माने तो मामला रुपयों के लेन-देन और आपसी सहमति का भी हो सकता है। तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है, ताकि असल आरोपी जेल जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़