Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 2:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अवैध लाखों की नशीली दवाओं के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

32 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट 

बिलासपुर । सिविल लाइन पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने आपरेशन निजात कार्यक्रम के तहत कार्रवाई कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से करीब 1 लाख 60 से अधिक मात्रा में नशे का एम्पुल बरामद किया। आरोपी के पास से पुलिस ने बिक्री का रकम भी जब्त किया है।

सिविल लाइन पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार मुखबीर से जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के कुदुदण्ड में एक व्यक्ति गुपचुप तरीके से नशीली दवाइयों का कारोबार कर रहा है। अपने ठिकाने पर भारी मात्रा में नशे का सामान छिपाकर रखा है।

थाना प्रभारी परिवेष तिवारी ने मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने कुदुदण्ड स्थित गुरूदयाल कश्यप पिता निर्मल के ठिकाने पर 23 जून की सुबह धावा बोला।

मौके पर प्रतिबंधित नशीली दवा buprenorphine का जखीरा बरामद किया। बरामद 6400 नग buprenorphine दवाई की कीमत करीब160000 रूपयो से अधिक है।

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से नकद 1500 रुपये भी बरामद किया गया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी समेत एएसआई दीवान, प्रधान आरक्षक नरेंद डिक्सेना देवेन्द्र दुबे, राजेश नारंग,अजय साहू, भागीरथी और स्टाफ के अन्य सदस्यों की अहम् और विशेष भूमिका रही। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़