Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

एक ही बाइक पर सवार 6 लोगों में 5 की दर्दनाक मौत, 1 साल की घायल बच्ची जिंदगी मौत के बीच झूल रही है

33 पाठकों ने अब तक पढा

सुशील कुमार तिवारी की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की भीषण हादसे में मौत हो गई। जबकि 1 साल की बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। हादसे के समय एक ही बाइक पर 6 लोग सवार थे। शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के दिल दहलाने वाला हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार 6 में से 5 लोगों की मौत हो गई तथा एक साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मरने वालों में पति, पत्नी, एक बेटा, एक बेटी और साली शामिल है। सभी लोग एक ही बाइक से हरदोई के शाहाबाद से विवाह समारोह में शामिल होकर अपने घर जैतीपुर के गांव सलेमपुर जा रहे थे।

जैतीपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी रघुवीर 28 वर्षीय, पत्नी ज्योति 25 साल, बेटा कृष्णा 5 साल, अभी 3 साल, साली जूली 35 साल, एक साल की बेटी आराध्या एक ही बाइक से शाहाबाद के दलेलनगर निवासी श्याम सिंह की बेटी गुड्डी की शादी में शामिल होने गुरुवार को गए थे।

शुक्रवार तड़के घर लौटते समय सेहरामऊ दक्षिणी के समीप किसी चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे रघुवीर, ज्योति, कृष्णा, अभी, जूली की मौत हो गई। वही जूली की बेटी आराध्या बाल-बाल बच गई। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

रघुवीर अपने पिता सत्यपाल उर्फ गुड्डन, मां भाग्यवती, भाई सोनू, अपनी पत्नी बच्चों के साथ दिल्ली में रहता था। रघुवीर फैक्ट्री में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सीएम योगी आदित्य नाथ ने शाहजहांपुर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की

दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़