दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मुरादाबाद। एक प्रेम कहानी यहां चर्चा का विषय बनी है। प्रेमिका तीसरे दिन प्रेमी घर बैठकर शादी की जिद पर अड़ी है। संभ्रांत लोगों के समझाने के बाद भी प्रेमिका प्रेमी के घर से जाने को तैयार नहीं।
वहीं, प्रेमी अभी तक अपने घर नहीं पहुंचा है। घटना की शिकायत पुलिस से की गई।
गौरतलब है कि शनिवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में निवासी एक युवती का गांव के ही युवक से 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका प्रेमी के घर जाकर बैठ गई। प्रेमिका के युवक के घर आने पर हंगामे का माहौल बन गया था। आरोप है कि युवक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण भी कर रहा था। आरोप है कि बीते कुछ दिन पहले युवक का थाना क्षेत्र के एक दूसरे गांव से रिश्ता तय हो गया। जब प्रेमिका को इस रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तब उसने युवक पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। लेकिन युवक उसको अपनी बातों में बहला-फुसलाकर बहाने बनाकर उसको शादी का झांसा देता रहा।
बताया जा रहा है कि प्रेमिका अभी भी प्रेमी युवक के घर बैठ शादी की जिद पर अड़ी है। पीड़िता ने पिता ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। पंचायत द्वारा समझौते का प्रयास चल रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."