Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 7:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

बृजभूषण के कार्यक्रम में जमकर चली कुर्सियां काफिले पर बरसाए पत्थर…vedio  देखिए क्या है मामला

62 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान बृजभूषण शरण सिंह के एक कार्यक्रम में शनिवार को काफी हंगामा देखा गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस हंगामे का वीडियो जारी करते हुए बताया कि बृजभूषण सिंह के साथ सेल्फी लेने को लेकर उनके समर्थकों के दो गुट आपस में भिड़ गए और देखते-देखते हुए यह झगड़ा बड़े बवाल में बदल गया।

बृजभूषण सिंह यहां गोंडा जिले में स्थित कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के बरबट में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. समाचार एजेंसी ANI के वीडियो में ये दोनों गुट एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते नजर आ रहे हैं। हंगामा बढ़ता देख सुरक्षा कर्मियों ने बृजभूषण सिंह को वहां से बचाकर निकाला। खबर है कि कुछ लोगों ने उनके काफिले पर भी पथराव किया।

बता दें कि WFI के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह हाल के दिनों में कुछ महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे में हैं। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में गुरुवार को उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न और पीछा करने के आरोपों को लेकर आरोपपत्र दाखिल किया। हालांकि इसमें उनके खिलाफ पोक्सो के तहत लगा गए आरोपों को रद्द करने की सिफारिश की।

पुलिस ने नाबालिग पहलवान द्वारा बृजभूषण के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत को रद्द करने की सिफारिश करते हुए कहा कि ‘कोई पुख्ता सबूत नहीं’ मिले। पुलिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) मामले में शिकायतकर्ता यानी नाबालिग के पिता तथा स्वयं लड़की के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने का अनुरोध करने वाली रिपोर्ट दाखिल की गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़