चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बिजनौर जनपद में एक बहू द्वारा अपनी सास की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। पिटाई की घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। पिटाई के दौरान का क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो को देखकर लोगों में काफी गुस्सा है। नेटिजन्स मांग कर रहे हैं कि इस मामले में पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी बहू के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कलयुगी बहू को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं।
यह पूरा मामला बिजनौर जनपद के मेरठ-पौड़ी हाईवे पर स्थित साकेत कॉलोनी का बताया जा रहा है।
हालांकि समाचार दर्पण 24 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बहू द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने के बाद सास फर्श पर लेट कर रो रही है। इसके बावजूद भी कलयुगी बहू का कलेजा नहीं पिघला।
सास बहू की लड़ाई देखिए !
मामला बिजनौर जिले का है.बहू ने सास को धक्का देकर ज़मीन पर गिराया , घर में लगे #CCTV में हुई क़ैद.
पीड़ित सास ने थाने में दी तहरीर,
पुलिस जाँच में जुटीमामला थाना कोतवाली शहर बिजनौर साकेत कॉलोनी का. pic.twitter.com/eOUkWKLV9X
— Hemant Tiwari (@1Hemanttiwari) June 17, 2023
करीब 41 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला दूसरी महिला के साथ मारपीट कर रही है। पहले वह हाथ में कोई सामान लेकर बूढ़ी महिला को मारती है, उसके बाद महिला की गर्दन और साड़ी पकड़कर उसे खींचते हुए उसका सिर सीढ़ियों पर पटक देती है।
सीढ़ियों पर सिर पटकने के बाद बूढ़ी महिला फर्श पर गिर जाती है और कराने लगती है। इस दौरान कुछ देर तक मारने वाली महिला भाग खड़ी रहती है उसी बीच कमरे में अंदर से ही तीसरी महिला बाहर आती है। तीसरी महिला के आने के बाद मारपीट करने वाली महिला गेट खोलकर बाहर निकल जाती है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रात्रि में यह वीडियो सामने आया उसके बाद शनिवार को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इसे वायरल किया जाने लगा। वायरल करने के साथ ही लोगों द्वारा यह भी मांग की गई कि यदि इस मामले में शिकायत नहीं की गई है तो पुलिस को वायरल वीडियो के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी बहू के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि अभी ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं मिली है और यदि ऐसी कोई घटना हुई है तो उसकी जांच कराई जाएगी इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति शिकायत करता है तो शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."