दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोंडा। बीजेपी सांसद व पूर्व रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के आवास में एक युवक के जबरन घुसने की कोशिश करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि युवक के पास से एक पिस्टल की शक्ल वाला लाइटर भी बरामद (Lighter recovered) हुआ है। आवास पर मौजूद स्टाफ को जब मामला संदिग्ध लगा तो पीसीआर (PCR) को बुलाया गया और युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर युवक के जबरन घुसने की कोशिश करने का मामला गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है। युवक बृजभूषण के बारे में कई तरह की जानकारी जुटा रहा था।
युवक के कब्जे से एक लाइटर बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में तो स्टाफ को कुछ समझ में नहीं आया। लेकिन जब ज्यादा पूछताछ करने लगा तो उन्होंने शक होने पर पीसीआर को कॉल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
अभी तक की पूछताछ में यही पता चला कि पकड़ा गया युवक कल बृजभूषण शरण सिंह से जबरदस्ती मुलाकात करने की कोशिश कर रहा था। यह भी पता चला है कि पकड़े गए युवक के कब्जे से एक लाइटर बरामद किया गया है, जो पिस्टल की शक्ल में है।
जानें कौन है तरुण भारद्वाज
सूत्रों से पता चला कि युवक की पहचान 33 वर्षीय तरुण भारद्वाज के रूप में हुई है। वह मूलरूप से मथुरा यूपी का रहने वाला है। मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
कुछ दिन पहले चाणक्यपुरी इलाके में भी घूमता हुआ मिला था। इसके अलावा वह 3 जून को राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के चक्कर में भी पकड़ा गया था। इहबास अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तरुण को पूछताछ के बाद उसकी पत्नी को सौंप दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."