Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

बंद कमरा, आधी रात और अचानक किसी अंजान लड़की का फोन आता है तो आप हो जाएं सावधान, समाधान के लिए इस खबर को पढ़िए

76 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट 

आप गहरी नींद में सोए हुए हैं, और तभी अचानक आपके फोन पर एक कॉल बजती है। कॉलर की पिक्चर में एक खूबसूरत लड़की नजर आती है। आप थोड़ा घबराते हैं, फिर आप अपने रूम से उठकर दूसरे रूम में जाते हैं और उस फोन को उठा लेते हैं। सामने से एक बहुत प्यारी सी मदहोश करने वाली आवाज आती है। घर में कोई दूसरा डिस्टर्ब न हो जाए इस चक्कर में आप धीरे-धीरे से हैलो बोलेते हैं और बस। वीडियो कॉल में ही आधी रात को वो आपको सेड्यूस करने लगती है।

कॉल गर्ल के ‘मिड नाइट प्लान’ से बचकर!

इसके पहले की आप कुछ समझ पाएं वो लड़की वीडियो कॉल में ही एक के बाद एक अपने कपड़े उतारने लगती है। आप घबरा जाते हैं, आपको कुछ समझ नहीं आता और आप तुरंत कॉल काट देते हैं, लेकिन अब तो बहुत देर हो चुकी है। वो लड़की अपना काम कर चुकी है। काम आपको फंसाने का, आपको एक ऐसे जाल का हिस्सा बनाने का जिसका मकसद ही आपके पैसे लूटना है। सबसे पहले जानिए ऐसे लोगों के केस जो इस जाल में फंस चुके हैं।

कभी पूजा बनकर तो कभी रिया बनकर वो करेंगी कॉल!

मुंबई के बांद्रा में रहने वाले नेल्सन डी मेलो ने कुछ समय पहले एक केस दर्ज करवाया। अपनी शिकायत में नेल्सन ने बताया कि देर रात को पूजा शर्मा नाम की एक महिला का वीडियो कॉल आया। उसने दोस्ती का झांसा देकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद शुरू हुआ ठगी का धंधा। नेल्सन को अब धमकियां मिलने लगी इस वीडियो को सोशल साइट्स पर डालने की और पैसे मांगे जाने लगे। ये लोग इतने पर भी नहीं रुके, इसके बाद इनके गैंग के एक आदमी ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर नेल्सन को धमकाया और 18 लाख रुपये अपने अकांउट में डलवाए। सिर्फ उस रात की कीमत नेल्सन को इतनी भारी पड़ी। इसके बाद ही नेल्सन ने आखिरकार पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

फोन पर कपड़े उतारने वाली लड़कियों का गैंग

दिल्ली के शाहदरा में भी एक शख्स के पास रात में वीडियो कॉल आई। इस शख्स ने वो कॉल उठाई तो एक महिला कॉल पर अश्लील हरकतें करने लगी। थोड़ी देर बाद इन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद इनका अश्लील वीडियों इन्हें भेजा गया। वीडियो भेजने के अगले दिन दिल्ली का एसीपी बनकर इस शख्स को एक फर्जी कॉल आई और पैसे की मांग की गई। डर के मारे इस शख्स ने 47 हजार रुपये उसके बताए अकाउंट में ट्रांसफर किए। बाद में शाहदरा के इस शख्स ने पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई और पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से एक पिता और उसके बेटे को गिरफ्तार किया जो मिड कॉल करवाके लोगों को इसी तरह फंसा रहा था।

रात को आने वाली इस कॉल से कैसे बचें?

अब जान लीजिए ये भयानक जाल है जिसे बुना है जामताड़ा गैंग ने। ऐसे छोटे-बड़े कई गैंग चल रहे हैं जो लड़कियों से फोन करवाकर लोगों को फंसाते हैं। ये लड़कियां इतनी ज्यादा सेड्यूस करती हैं कई लोग इनके जाल में फंस जाते हैं। कई बार कुछ लोग रात में गलती से भी इन कॉल्स को उठा लेते हैं और इसका फायदा उठाता है ये गैंग। अब जान लीजिए अगर आपके पास सेक्टोर्शन की ऐसी कॉल आती हैं तो आपको क्या करना है।

  1. देर रात में अंजान नंबर से आने वाली कॉल्स को बिल्कुल न उठाएं, खासकर अगर ये वीडियो कॉल है तब तो बिल्कुल भी नहीं।
  2. अगर आप गलती से इस कॉल को उठा लेते हैं तो कॉल को काटकर तुरंत पुलिस में इस बात की सूचना दें।
  3. अगर आपके पास इसके बाद कोई वीडियो आता है और आपको धमकी दी जाती है तो पुलिस को ये बात जरूर बताएं।
  4. पुलिस के नाम पर पैसा मांगने के लिए भी ये गैंग सौदा करता है। जान लीजिए कोई भी पुलिस इस तरह से आपको फोन नहीं करेगी इसलिए ऑनलाइन शिकायत आप दर्ज करवाएं।
  5. अगर बार-बार आपके पास इस तरह के फोन आ रहे हैं तो भी पुलिस को जरूर बताएं ताकि कोई घटना होने से पहले बचा जा सके
samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़