सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
भाटपाररानी देवरिया। समाचार दर्पण 24 परिवार के तेज तर्रार पत्रकार इरफान अली की माँ ……. का लगभग 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर उनको और उनके पुत्रों को अंदाज लग गया था की शायद अब वो परिवार मे अधिक समय नही दे पाएंगी क्योंकि उनका इलाज काफी दिनों से चल रहा था l
उन्हे भाटपार रानी से लेकर लखनऊ तक के कई बड़े-बड़े अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका था l
इरफान अली ने अपनी माँ के निधन पर कहा है, ”अल्लाह चरणों के में स्थान दें… माँ में मैंने हमेशा उस अल्लाह की अनुभूति की है l
अगल बगल के लोगो ने कहा कि उन्होंने एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।”
समाचार दर्पण 24 के प्रधान संपादक अनिल अनूप ने इरफान अली की माँ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है, ”
इरफान अली की माताश्री, के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख के इस घड़ी में इरफान अली जी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति!
इरफान अली की मां के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए समाचार दर्पण 24 के कार्यकारी संपादक मोहन द्विवेदी ने कहा कि मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है, जिसे खोने का दुख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुख है l उनकी मां ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा समाचार दर्पण 24 दुःख की इस घड़ी में इरफान अली जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है दर्जनों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं l
समाचार दर्पण 24 परिवार के दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इरफान अली की माताश्री का निधन बेहद दुखद है। माता जी ने वात्सल्य, सादगी, परिश्रम और उच्च मूल्यों वाला जीवन जिया। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति मिले। ऊं शांति.”
इसके अलावा समाचार दर्पण 24 परिवार के चुन्नीलाल प्रधान, अंजनी कुमार त्रिपाठी, ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी, आरती शर्मा, सुरेन्द्र कुमार सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, अरमान अली, आत्माराम त्रिपाठी, राकेश सूद, आनंद शर्मा, टिक्कू आपचे और अन्य सहयोगियों ने भी अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."