हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर छत्तीसगढ़। तखतपुर विधानसभा के ग्राम लमेंर के प्रतिष्ठित यादव परिवार में मनीराम यादव एवम दीपक यादव के गृह निवास में श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ में युवा नेता भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष एवम जनपद सदस्य प्रतिनिधि अजय यादव शामिल हुए।
अजय यादव ने कहा कि यदि हमारा हिन्दू सनातन धर्म को जीवन पर्यंत जीवित रखना है तो हमारे साधु संत एवम भागवत कथा से ही भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र की ओर ले जा रहा है।
श्रीमद भागवत कथा से ही जीवन जीने की सही दिशा मिलती है संतो के साथ रहना ,उनके वचनों को ध्यान पूर्वक सुनना तथा उस पर अमल करना हितकारी होता है संतों की संगति करने से फल अवश्य प्राप्त होता है।
एवम हमारा एक मात्र सनातन धर्म है, जो मौत के भय से निर्भय बनाकर अभय बनाता है। मौत सामने खड़ी है लेकिन फिर भी सात दिन में शुकदेवजी ने राजा परीक्षित को मुक्ति प्रदाता श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करवाकर अभय पद में प्रतिष्ठित कर दिया। जीते जी जीवन मुक्ति प्रदान करने का मार्ग सनातन धर्म और ग्रन्थ श्रीमद भागवत है। इसलिए जब भी अवसर मिले कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए इससे ने केवल कलियुग के दोषों से रक्षा होती है बल्कि भक्ति, ज्ञान और वैराग्य भी जीवन में प्रकट होते है।
श्रीमद् भागवत कथा व्यास पीठ से कथा वाचक पं.वीरेंद्र मिश्रा महाराज ने कहा की धर्म की सदैव जय होती है समय और परिस्थितिवश कभी अधर्म – असत्य समाज में लोगों को प्रभावित और भ्रमित करता नजर आता है लेकिन उसका प्रभाव स्थायी नहीं होता है विश्वास कीजिये सत्य की नाव हिलेगी और डुलेगी भी सही मगर डूबेगी नहीं सत्य के पक्ष में जो खड़ा है उसकी विजय सुनिश्चित है। हमारे संत और ग्रन्थ हमें हमेशा सत्य के मार्ग पर नित नवीन उत्साह के साथ आगे बढने को प्रेरित करते है।
इस अवसर पर आचार्य श्रवण मिश्रा मनीराम यादव राजकुमारी यादव धनीराम यादव लीला बाई गिरजाशंकर (दीपक) भावना मदन गोपाल राखी यादव सरजू यादव जयंती यादव संतोष यादव (गुरुजी) दिनेश – सुरेखा दिनेश यादव श्वेता सुनील सरीता, सौखी-मधु रेवती छोटी ,सोमनाथ ,गणेश ,प्रशांत ,सुशांत ,ओमी ,तन्मय , हर्षित , वेदांसी ,अंनशी सहित ग्रामवासी अधिक संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."