Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

बाबूजी जरा संभलकर चलना इस खूबसूरत रास्ते पर ; पेड़ पर लटकी पुलिस, रास्तों पर घूम रहे अपराधी

49 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

यमुना एक्सप्रेस का सफर बेहद खूबसूरत होता है, लेकिन इन दिनों ये बेहद खतरनाक हो गया है। वजह है एक्सप्रेस वे पर पत्थरबाजों का आतंक। यात्रियों को जाल बिछाकर लूट लिया जा रहा है। सिर्फ 4 दिन के अंदर 3 कारों को इन बदमाशों ने अपना निशाना बनाया।

यमुना एक्सप्रेस पर पत्थरबाजों का आतंक

29 मई 2023

की रात पेशे से शैलेन्द्र और पत्नी के लिए बेहद खौफनाक रात थी। वो एक्सप्रेस वे के रास्ते कानपुर से अपनी कार से नोएडा की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार पर पत्थरों से हमला हुआ। कार का शीशा तोड़ दिया गया, शैलेन्द्र ने गाड़ी रोकी। कभी कुछ बदमाश हां इकट्ठा हो गए और उनके सामने पिस्तौल तान दी। शैलेन्द्र के पास मौजूद पैसे और उनकी पत्नी के जेवर छीन लिए गए। इन बदमाशों ने दोनों को इतना डराया कि आज भी वो खौफ शैलेन्द्र की पत्नी के जेहन नहीं जा पा रहा।

31 मई 2023

एक लड़का अपनी मां के साथ नोएडा जा रहा था। यमुना एक्सप्रेस वे कार तेजी से दौड़ रही थी। उसी वक्त किसी ने कार पर पत्थर मारा। कार का शीशा टूट गया। इस लड़के कार नहीं रोकी आगे बढ़ते गए। दरअसल ये कोशिश थी इनकी कार को लूटने की।

2 जून 2023

इसके बाद लुटेरों ने 2 जून की रात को फिरोजाबाद के एक व्यापारी रामविलास को निशाना बनाया। रामविलास दिल्ली से वापस अपने शहर लौट रहे थे। वो एक्सयूवी 300 कार में थे और यमुना एक्सप्रेस से फिरोजाबाद की तरफ बढ़ रहे थे। उनके साथ उनके तीन और रिश्तेदार भी थे। जब वो एक्सप्रेस वे में माइल स्टोन 107 के करीब पहुंचे तो किसी ने उनकी कार में पत्थर से हमला किया। पत्थर कार की बोनट पर लगा। रामविलास ने उस वक्त तो कार नहीं रोकी, लेकिन थोड़ी दूर जाकर कार अचानक दिक्कत देने लगी। रामविलास ने बाहर आकर कार चेक की तभी पांच लुटेरे उनके सामने आ गए और उनके पास मौजूद कीमती सामान और पैसे लूट लिए।

10 जून 2023

कार के अलावा यहां एक बस को भी इस पत्थरबाजों ने निशाना बनाया। यमुना एक्सप्रेस-वे के रबूपुरा इलाके में चलती बस पर पत्थर मारकर सामने का शीशा तोड़ दिया गया। ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए शीशा टूटने के बावजूद वहां पर बस को नहीं रोका और सीधा नोएडा डिपो में लाकर ही बस रोकी गई।

चप्पे-चप्पे पर तैनात हो चुकी है पुलिस

ये सारी घटनाओं के बाद अब यमुनना एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के खास ध्यान रखे जा रहे हैं। इलाके की तमाम पुलिस को सचेत कर दिया गया है। यहां तक पेड़ में छिपकर पुलिसवाले ड्यूटी दे रहे हैं ताकि कोई बड़ी घटना न हो। एक्सप्रेस-वे के किनारे पेड़ों, खेतों में पुलिस के 150 जवान राउंड द क्लॉक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। पुलिसवालों के पास बदमाशों से निपटने के लिए हथियार और दूरबीन मौजूद हैं।

कैसे रखें यात्रा के दौरान सावधानी?

पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन अगर आपको भी इस एक्सप्रेस वे से यात्रा करनी है तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखें।

  1. यमुना एक्सप्रेस वे अगर यात्रा के दौरान आपको लग रहा है कि टायर से कोई चीज टकराई है, या फिर टायर पंचर हो रहा तो भी गाड़ी को वहां न रोकें। ये बदमाशों की चाल हो सकती है।
  2. अगर रात में आपकी कार में पत्थर से हमला होता है तो भी तेजी से अपनी कार आगे बढ़ाते रहे और सुरक्षित जगह पर जाकर ही कार को रोकें।
  3. रात में अगर कहीं आपको इस रास्ते पर रुकना है तो टोल प्लाजा ही सबसे सुरक्षित जगह है। यहां ही रेस्ट रूम का इस्तेमाल करें।
  4. इस रास्ते के दौरान अपने फोन पर 112 नंबर इजी डायल मोड पर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कॉल कर सकें।
samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़