Explore

Search
Close this search box.

Search

16 January 2025 1:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

यूपी के इन जिलों में नहीं जमा हो पाएंगे बिजली के बिल, जानिए कौन जिले हैं ये

35 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के अन्तर्गत अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, बांदा, महोबा, चित्रकूट और हमीरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किये जाने के कारण अलीगढ़ और बांदा क्षेत्रों के आठ जिलों अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, बांदा, महोबा, चित्रकूट और हमीरपुर ग्रामीण बिलिंग सिस्टम पर नौ जून 2023 की रात 10 बजे से 12 जून की सुबह आठ बजे तक बिलिंग सम्बन्धी समस्त कार्य बाधित रहेगे।

दक्षिण विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत 19 जिलों मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, जालौन, कानपुर, औरैया, इटावा, फरुखाबाद एवं कन्नौज के शहरी क्षेत्रों के 39 टाउनों में शहरी बिलिंग सिस्टम पर नौ जून की रात 10 बजे से 12 बजे की सुबह आठ बजे तक बिलिंग सम्बन्धी समस्त कार्य बाधित रहेंगे।

तत्काल कर दें बिजली बिलों का भुगतान

उक्त दिनों में उपरोक्त विवरण के अनुसार विद्युत कार्यालयों में बिजली बिल बनाने, बिल काउंटर पर बिल जमा करने, बिल संशोधित करने, नाम परिवर्तन सम्बन्धी, संयोजन की भार वृद्धि करने व ऑनलाइन बिल जमा करने सम्बन्धी कार्य नहीं हो सकेंगे। इसलिए विद्युत उपभोक्ता किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपने बिजली बिलों का भुगतान तत्काल कर दें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़