Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस ने लावारिश शव की पतासाजी के साथ ही हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया

29 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट 

बिलासपुर। सिरगिट्टी और एसीसीयू की संयुक्त पुलिस टीम ने दो दिन पहले गुम्बर पेट्रोल पंप के सामने लावारिश शव की पतासाजी के साथ ही हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।

पुलिस के अनुसार बरामद शव यश साहू का है। मृतक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने सरजपुर स्थित लखनपुर से बिलासपुर आया था। आरोपी गण होनहार छात्र को मौत के घाट उतारने के बाद शव को सडक किनारे फेंककर फरार हो गए। मा्मले में दोषियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने छानबीन के दौरान हत्या में शामिल कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चकरभाठा के आदतन अपराधी राहुल नामदेव के साथ घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने प्रेमिका से लगातार मिलने-जुलने और साथ रहने से नाराज होकर हत्या को अंजाम दिया है। तीन अपराधियों को आईपीसी की धारा 302, 201, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।

पकड़े गए तीनों आरोपियों का नाम और पता ठिकाना

1 राहूल नामदेव उर्फ बुटिया निवासी विकास नगर वार्ड 11 चकरभाठा थाना चकरभाठा बिलासपुर।
2 विनय शाडिल्य निव ासीविकास नगर वार्ड 11 चकरभाठा चकरभाठा जिला बिलासपुर।
3 उमेश वर्मा निवासी चकरभाठा थाना चकरभाठा बिलासपुर।

संयुक्त टीम ने कत्ल की गुत्थी को सुलझाया
पुलिस ने खुलासा किया कि तीन दिन पहले यानि 6 जून की दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच सिरगिट्टी पुलिस को जानकारी मिली कि गुम्बर चौके के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जानकारी के बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल पतासाजी अभियान चलाया गया। पुलिस कप्तान संतोष सिंह निर्देश और अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा की अगुवाई में सिरगिट्टी और एसीससीयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था युवक

एडिश्नल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि शव की शिनाखतगी और अज्ञात आरोपीयों की पतासाजी को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में टीम को रवाना किया गया। सरहदी जिले के थानो को विभिन्न माध्यमों से शव की शिनाखतगी का प्रयास किया गया। इसी दौरान शाम करीब 07 बजे मृतक के मोबाईल फोन को अज्ञात आरोपी मृतक के दोस्त के पास छोडा गया। मृतक की पहचान यश साहू उर्फ टीनू पिता राजेश साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा का होना पाया गया। पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक मंगला चैौक के पास किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैय़ारी करता है।

200 कैमरों का फुटेज खंगाला गया

पतसाजी दौरान मंगला चौक स्थित कोंचिग इस्टीट्युट के सी.सी.टी.वी. कैमरा समेत शहर के लगभग 200 अलग-अलग स्थानो में फुटेज को खंगाला गया। इसी दौरान जानकारी मिली कि मृतक का चकरभाठा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था । युवती का प्रेम सम्बन्ध चकरभाठा निवासी राहुल नामदेव से भी चल रहा था। राहुल नामदेव जब तब प्रेमिका को देखने कोचिंग संस्था के आसपास नजर आता था।

पहले चेतावनी फिर किया अगवा

अतिरिक्त पुलिस कप्तान जायसवाल ने कहा कि युवती से यश साहू से प्रेम सम्बन्ध होने की जानकारी के बाद आरोपी राहुल रामदेव ने यश साहू को प्रेमिका से दूर रहने की चेतावनी दिया। आरोपी 6 जून को कोचिंग संस्था पहुॅचा। इस दौरान उसने यश साहू और प्रेमिका को एक साथ देखकर आग बबूला हो गया। राहुल की प्रेमिका के साथ नोक झोक हुई। इसके यश साहू को सबक सिखाने और मारने के लिये प्लाॅन तैयार किया।

बंद ढाबे में मृतक की बेदम होने तक पिटाई

खुलासे के दौरान जायसवाल ने जानकारी के अनुसा्र आरोपी राहूल नामदेव ने बताया कि यश साहू को कोचिंग संस्था से बुलाकर स्कूटी पर बैठाकर मारपीट करते हुये चकरभाठा लेकर गया। चकरभाठा नयापारा के एक बंद ढाबे में यश साहू का बेरहमी से पिटायी किया। अन्य साथी विनय सांडिल्य रऔर उमेश वर्मा को भी लाठी डण्डा लेकर ढाबे में बुलाया। इसके बाद तीनो मिलकर मृतक यश साहू का बेरहमी से पीटा। इसके बाद यश साहू अधमरा हो गया। राहुल नामदेव हत्या के जुर्म से बचने के लिये यश साहू को अधमरा हालत में स्कूटी में बैठाकर चकरभाठा हाईकोर्ट मोड के पास लेकर गया। एक आटो में बैठाकर यश साहू को भेज दिया। मृतक का शव गुम्बर चौक सिरगिट्टी के पास मिला।

मृतक का मोबाइल बरामद

खुलासे के दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल मृतक के मोबाईल फोन को चेक करने के लिए अपना पास रखा। लेकिन इस दौरान यश के परिजनो और दोस्तो का लगातार काल आ रहा था। जिसे वह अपने दोस्त के पास छोड़ दिया।

न्यायालय के सामने तीनों पेश

राहुल के कबूलनामे के बाद हत्या में शामिल अन्य साथी विनय सांडिल्य और उमेश वर्मा को अलग-अलग स्थानो से पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। मारपीट में उपयोग किए गए बेल्ट, लकडी का डण्डा ,स्कुटी और मारूती कार को जप्त किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।

विशेष और अहम भूमिका

मामले में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक पौरूष कुर्रे, एसीसीयू. प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव, उप निरीक्षक अजय वारे, सहायक उप निरीक्षक अशोक चौरसिया, शितला प्रसाद त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक देवमुन सिंह पुहुप, शोभित कैवर्त, आरक्षक तरूण केशरवानी, निखील राॅव, प्रशांत सिंह, बोधुराम कुम्हार, नवीन एक्का सरफराज खान, महिला आरक्षक शकुन्तला साहु, आरक्षक अफाक खान, शशिकांत जायसवाल, संजय यादव, जितेन्द्र जाघव, सतपूरन जांगडे का सराहनीय और विशेष योगदान रहा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़