इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया । जनपद स्तरीय बाढ़ आपदा नियंत्रण स्टेयरिंग कमेटी की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान समिति द्व बाढ़ नियंत्रण, आपदा एवं राहत कार्यो की पूर्ण तैयारी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित रखे जाने के निर्देश दिए गए तथा सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी प्रबंधन को पूर्ण रखे जाने के निर्देश भी दिए गए।
कहा गया कि बाढ़ एवं आपदा की अति संवेदनशीलता को देखते हुए जो भी परियोजनायें है, उसे समयबद्वता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये, जिससे कि संभावित बाढ़ की दशा में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आमजन को न हो।
समिति की अध्यक्षता कर रहे श्री सिंह ने कहा कि नगर में जल-जमाव की स्थिति न हो, इसके लिए नाला निर्माण की कार्य योजना में तेजी लायी जाये तथा कुरना नाले पर अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए जिला प्रशासन त्वरित रुप से उस पर कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
बाढ़ निरोधात्मक कार्यो के तहत बन्धों का निरीक्षण स्थानीय विधायकों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ कर ली जाये और जो भी तैयारी करनी हो, उसे चिन्हित कर त्वरित रुप सऐ उस पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। रेनकट, स्याही होल को भी भरने की कार्यवाही की जाये, जिससे कि तटबंधों में सीपेज की स्थिति न रहे।
तटबंधों पर झाडियों की भी सफाई प्राथमिकता के साथ करायी जाये। आपदा राहत सामाग्री के तहत राशन किट, दवाओं की उपलब्धता, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पशुओं के चारे की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को टीम बना कर स्वयं तथा अन्य अधिकारियों से अति संवेदनशील कटान स्थलो व गांवो का भ्रमण कर एहतियाती उपायों को अपनाये जाने को कहा।
रुद्रपुर विधायक जय प्रकाश निषाद ने कहा कि जनपद की बाढ से प्रभावित सर्वाधिक क्षेत्र रुद्रपुर तहसील का होता है। उन्होंने तटबंधों को पिचमार्ग से जोडने का कार्य में तेजी लाये जाने को कहा। उन्होंने कहा कि सिचाई विभाग द्वारा 03 बंधों को सडक से जोडने का कार्य लिया गया है, जिसका निर्माण कार्य सुस्त है, इसमें तेजी लाये जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने बाढ़ नियंत्रण कार्यो में रुद्रपुर तहसील अन्तर्गत नामित नायब तहसीलदार महेन की जगह नायब तहसीलदार रुद्रपुर को किये जाने को कहा।
सदर विधायक शलभ मणि ने कुरना नाले पर अतिक्रमण एवं जलजमाव की स्थिति को रखते हुए कहा कि शहर में किसी भी दशा में जल-जमाव नही होना चाहिये। इसके लिए कुरना नाले से अतिक्रमण हटाने के साथ ही जल-जमाव न हो, इसके लिए कार्य करना चाहिये।
भाटपाररानी विधायक सभाकुंवर ने अपने क्षेत्र अन्तर्गत अति संवेदनशील स्थलों एवं तटबंधों का निरीक्षण टीम बना कर अधिशासी अभियंता सिचाईं को किए जाने को कहा। इस निरीक्षण में मुझे व जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीश चन्द्र तिवारी को भी साथ लिये जाने को कहा।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बाढ़ आपदा के समय पुलिस विभाग से संबंधित कार्य बिन्दुओं की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस चौकियों को चिन्हित कर लिया गया है। संवेदनशील तटबंधों पर पुलिस की पेट्रोलिंग करायी जायेगी तथा सुरक्षा व्यवस्था के मुक्कमल इंतजाम सुनिश्चित किये जायेगें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश झा ने बताया कि दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी गठित है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को दवाओं की उपलब्धता के साथ ही जल जनित बीमारियों के इलाज के साथ ही साप काटने की इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता रखे जाने के निर्देश दिए गए है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राहत सामाग्री के टेंडरिंग कर ली गयी है। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण व पशुओं के चारे, भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसी प्रकार संबंधित अन्य विभागों द्वारा अपने कार्य बिन्दुओं से संबंधित तैयारियों को रखा गयया।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र सिंह ने समेकित रुप में तैयारियों का पूर्ण विवरण रखते हुए कहा कि बाढ चौकियां/नियंत्रण कक्ष चिन्हित कर लिया गया है, जो 15 जून से सक्रिय होगी। कर्मियों की भी तैनाती करि ली गयी है। सभी चौकियों पर आवश्यक इंतजाम भी सुनिश्चित कर लिए गए है। जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रुम भी स्थापित किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में कुल 78 बाढ शिविर एवं 65 बाढ़ चौकियां स्थापित/चिन्हित की गयी है। कुल 249 नाव तथा 24 गोताखोरों को बाढ़ प्रबंधन में लगाये गये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नाविकों के लिए जीवन रक्षा किट की उपलब्धता है, जिसे बाढ़ कार्यो में लगे नाविकों को उपलब्ध कराया जायेगा।
जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति द्वारा जो भी निर्णय व सुझाव दिए गए है उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए जनपद बाढ निरोधात्मक कार्यो, राहत सामग्री, जलजमाव, के संबंध में जिला प्रशासन पूरी सजगता व तत्परता रखते हुए कार्यो को करायेगी, जिससे कि आमजन को कोई असुविधा न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, एसडीएम रुद्रपुर अरुण कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता बाढ, सिचाईं, पीडब्लूडी, एएमए ज्ञानधन सिंह, बीएसए हरीशचन्द्र नाथ, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, अमित सिंह, सदर सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र मल्ल, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, हरीशचन्द्र यादव सहित आपदा प्रबंधन से जुडे अन्य विभागों के अधिकारी व संबंधित जन आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."