Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

छटीकरा मार्ग पर दिनदहाड़े अधिवक्ता के अपहरण का प्रयास

59 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। वृंदावन छटीकरा मार्ग पर दिनदहाड़े अधिवक्ता के अपहरण का प्रयास किया गया है।असफल रहने पर बदमाश अधिवक्ता का मोबाइल फोन और दो लाख रुपए लूट ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला लेन देन के विवाद का लग रहा है। बताया जाता है कि समीपवर्ती गांव गोपालगढ़ निवासी रामप्रसाद एडवोकेट सुबह अपने घर से पैदल अक्षयपात्र की तरफ जा रहे थे।तभी छटीकरा मार्ग पर गाड़ी सवार लोगों ने उन्हें जबरन गाड़ी में खींचने का प्रयास किया।लेकिन अधिवक्ता के शोर मचाने पर गाड़ी सवार मौके से भाग निकले। लेकिन जाते समय अधिवक्ता का मोबाइल फोन और दो लाख रुपए लूट ले गए। इसी बीच घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जुटने लगी।

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। क्षेत्राधिकारी प्रवीन मलिक के अनुसार मामला लेन देन का प्रतीत हो रहा है।पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़