Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

अयोध्या में शक्ति प्रदर्शन के लिए भीड़ अब नहीं जुटा सकेंगे बृजभूषण, पढ़िए क्यों?

42 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अयोध्या, Brijbhushan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय खेल निकाय ने भारत में पहलवानों के विरोध का समर्थन करने के साथ उनके साथ किए जा रहे व्यवहार की निंदा कर रहे हैं। दूसरी तरफ  बीजेपी के नेता बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। अयोध्या में शक्ति प्रदर्शन के लिए भीड़ जुटाने में लगे थे। हालांकि अयोध्या रैली रद्द कर दी गई है।

इस पर अयोध्या के प्रमुख संतों ने कथित तौर पर सिंह के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है। रैली में संत पॉक्सो अधिनियम का भी विरोध करेंगे, उनका दावा है कि इसमें ‘कई खामियां और दोषपूर्ण धाराएं हैं। महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि हम अयोध्या के संत और देश के अन्य धार्मिक स्थलों के लोग बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में रैली करेंगे।’ उन्होंने कहा कि हम पॉक्सो कानून का भी विरोध करेंगे क्योंकि इसमें कई खामियां और दोषपूर्ण धाराएं हैं। 

खबर ये भी पढ़िए और इन पंक्तियों को क्लिक करें

बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि पुलिस जांच के चलते इस रैली को फिलहाल के लिए स्थगित किया जा रहा है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने घोषणा की कि 5 जून को होने वाली ‘जन चेतना महारैली, अयोध्या चलो’ को कुछ दिनों के लिए स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच चल रही है और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए ये निर्णय लिया है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को अयोध्या में ‘जन चेतना महारैली’ का ऐलान किया था। इस महारैली में बृजभूषण ने साधु-संतों से शामिल होने की अपील की थी। पहलवानों के लगाए गंभीर आरोपों के बीच बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या से अपना दमखम दिखाने की योजना बनाई थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़