Explore

Search

November 2, 2024 5:48 pm

दलित विधवा से दरिंदगी, निर्वस्त्र कर खाट से बांधा फिर केमिकल से जलाया चेहरा

3 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

बहराइच में दबंगों द्वारा विधवा दलित महिला के साथ हैवानियत की हदें पार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया है। कुछ दबंग जबरदस्ती महिला के घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट कर उसे निर्वस्त्र करके खाट (खटिया) पर लेटा दिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए।

उसके साथ गलत हरकत की और केमिकल से उसका मुंह जला दिया. महिला चिल्ला ना सके तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया।

सुबह जब महिला की छोटी बहन घर में आई तो उसने खाट से बंधी अपनी बहन को खोला और उसके शरीर को कपड़े से ढंका। पुलिस और परिवार के अन्य लोग महिला को इलाज के लिए बहराइच अस्पताल लेकर आए हैं।

दरअसल, हैरान करने वाला यह मामला जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र के टेंडवा महंत गांव का है। यहां पर 35 साल की महिला अपनी मां के साथ रहती है। 13 साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। तब से ही महिला अपनी मां के साथ यहां पर रह रही थी। महिला के पड़ोस में हीरा नाम का व्यक्ति रहता है।

पीड़िता के मुताबिक, ना तो उसका पति अब जिंदा है, ना उसका भाई है और ना ही पिता जीवित हैं। हीरा जबरदस्ती उससे बात करने की कोशिश करता है और वह हीरा से बात नहीं करना चाहती। हीरा कई बार घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करता आया है। ऐसा करने से भी कई बार उससे मना किया था।

निर्वस्त्र किया और केमिकल से जलाया मुंह

नेपाल में रह रही छोटी बहन के बीमार रहने के कारण मेरी मां उसके पास गई हुई थी। मैं घर में अकेली थी। 31 मई और एक जून की दरमियानी रात को हीरा अपने दो साथियों के साथ घर में जबरदस्ती घुस आया। तीनों में मेरे साथ मारपीट की और मुझे निर्वस्त्र कर दिया।

पीड़िता के मुताबिक, तीनों ने उसे पकड़कर खाट पर लिटा दिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। वह चिल्ला न सके तो उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। फिर उसके साथ गलत हरकत की और केमिकल से मुंह जला दिया। इसके बाद तीनों वहां से भाग निकले।

बहन से आकर खोले हाथ-पैर

पीड़िता ने आगे कहा कि सुबह होने पर पड़ोसी में रहने वाली परिवार की बहन में मेरे घर आई तो उसने ही महिला के बंधे हुए हाथ-पैरों को खोला और तन ढकने के लिए कपड़े दिए। फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर आई पुलिस और परिवार के अन्य लोगों ने उसे बहराइच के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

आरोपी किया गया गिरफ्तार

वहीं, घटना को लेकर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना फखरपुर में एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस घटना में आरोपी के विरुद्ध ज्वालन शील पदार्थ से हमला करने की धारा 326 ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."