Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 11:07 am

पुलिस ने रेड कर ब्रांडेड नकली सामान जब्त किया

73 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट 

बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह (भा.पु.से) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में ACCU बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग सेंटर में डुप्लीकेट सामान के विरुद्ध सफल रेड कार्यवाही किया गया है।

प्रार्थी रोहित जायसवाल मैसर्स द्वारा अधिकृत हेलॉन/जीएसके सीएच कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और पेटेंट उल्लंघन की जांच पता और पूरे भारत में उत्पादों की प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए अधिकार प्रदान करने वाला प्रासंगिक पीओए एलओए प्राप्त कर रेड कार्यवाही किया गया है।

रेड के दौरान विक्रेता कमलेश मखीजा पिता भाखचंद माखीजा उम्र 42 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी बिलासपुर को नकली सामान का व्यापार करते पाया गया है। जांच के दौरान विक्रेता से नमूने खरीदे जिन पर iodex, eno, all out, black hit के कॉपीराइट और ट्रेडमार्क को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया था । उत्पादों की वास्तविक श्रृंखला पर उपयोग किए जाने वाले कलात्मक कार्यों को दोहराने के लिए रंग संयोजन और मुद्रण शैली का उपयोग किया गया था ।

ओरिजिनल की तरह ही दिखाई देने वाले सामान मिलने पर नरेश ट्रेडिंग सेंटर व्यापार विहार के मालिक कमलेश मखीजा के विरुद्ध थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 144/23 पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। जाहिर है कि ऐसे नकली उत्पाद की आम जनता पहचान नही कर सकती, जिसका फायदा ऐसे आरोपी उठाकर सामान बेचते हैं, बिलासपुर पुलिस ऐसे मामलों में आगे भी कार्यवाही करती रहेगी।
उक्त सफल रेड कार्यवाही में ACCU प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव एवं तारबाहर प्रभारी निरीक्षक मनोज नायक के साथ उप निरीक्षक अजय वारे, ASI टोप्पो , प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक सरफराज खान, तरुण केशरवानी, निखिल राव , सूरज का योगदान रहा।आपको बता दे यही नहीं बल्कि और भी व्यापारी शामिल है जो नकली सामान बेचने का काम करते है…लेकिन शिकायत न होने और बारीकी से जाँच नहीं हों की वजह से व्यापारियों के हौसले बुलंद है…फिलहाल इस कार्रवाई के बाद अन्य व्यापारियों के बीच खलबली मची हुई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."