Explore

Search
Close this search box.

Search

November 26, 2024 3:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

बालू खदान से निकला अरबों रुपए का खजाना, खनन माफिया हुए लेकर फरार, पुलिस, प्रशासन बेखबर, वीडियो ?

21 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

जालौन। थाना कदौरा जिला जालौन क्षेत्र  में बालू खदान से पुराने खजाना मिलने की सूचना मिली है ।

बेतवा नदी से महज 200 मीटर की दूरी पर बहुत पूराना मंदिर टूड़ा बाबा का बना हुआ था। ग्रामीणो का कहना है कि इस मंदिर को बंजारों ने बनाया था लेकिन जब पोकलैंड मशीन के समीप खुदाई के दौरान कोई भारी भरकम चीज टकराई तो पोकलैंड आपरेटर ने सूचना मेहर उद्दीन उर्फ बाबा को सबसे पहले दी। उसी दौरान मौके पर मेहर उद्दीन उर्फ बाबा ने मशीन बंद कराते हुए तत्काल फोन के माध्यम से घटनाक्रम की जानकारी अनिल दीक्षित को देते हुए कहा कि दो लोडर लेकर पहुंचे। इधर पोकलैंड मशीन बंद होते ही मंदिर के समीप अमरूद के बाग में गांव का एक बाबा रहता था। वह सभी गतिविधियों को ध्यान से देखता रहा। कुछ समय बाद अनिल दीक्षित दोनों लोडर गाड़ियों को लेकर पहुंचे और पोकलैंड मशीन के माध्यम से बहुत बड़ा सा संदूक निकला। उक्त संदूक को बाबा ने तत्काल देख कर बिरोध करने लगा। उसी दौरान बालू खनन माफियाओं के गुर्गों ने धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने  की धमकी देते हुए अभद्रता किया और कहा कि दिखाई दिये तो जमीन में गाड़वा दूंगा।

इधर खनन माफियाओं ने पूरा मंदिर जमींदोज करते हुए निकला हुआ खजाना गाड़ियों में ले कर रातों रात गायब हो गए। पीड़ित बाबा ने रात्रि का घटनाक्रम सुबह ग्रामीणों को जानकारी दी।  उसके बाद ग्रामीणो ने तत्काल थाना कदौरा हल्का इंचार्ज को फोन के माध्यम से जानकारी दी लेकिन हल्के इंचार्ज ने कहा कि लिखित तहरीर SDM कालपी को दे दो। गांव वालों के कथनानुसार SDM साहब के सैकड़ों बार आने पर भी कोई फर्क नहीं पड़ता। सभी क्षेत्रीय ग्रामीण और इलाकों में शोर मचा है कि मंदिर टूड़ा बाबा ध्वस्त किया गया साथ ही मंदिर के खजाने में रखा सोना चांदी असर्फी सिक्के आदि अपनी गाड़ियों में लाद कर फरार है। 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=lkGI1dlIbPo[/embedyt]

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में सभी बालू खनन माफियाओं का 18 तारीख से बालू खदान का कार्य पूर्ण रूप बंद देखने को मिला। मौके से खनन माफिया मेहर उद्दीन उर्फ बाबा चतेला निवासी व अनिल दिक्षित ग्वालियर से गायब है। 

(इस खबर या वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल समाचार दर्पण 24 नहीं करता)। यह एक जांच का गंभीर विषय है। 

इस मामले को गंभीरता से पुलिस प्रशासन को लेने की जरूरत है। साथ ही यदि ग्रामीणो ने अपनी आंखों देखा  है तो पुलिस प्रशासन को बालू खनन माफियाओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। जबकि ग्रामीणों से पत्रकारों ने जानकारी हासिल करने के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालौन फोन किया गया लेकिन कोई रिप्लाई नहीं मिलने पर जिलाधिकारी जालौन को फोन किया गया लेकिन किसी सक्षम अधिकारियों के नम्बरों पर सम्पर्क नहीं हो सका। 

उत्तर प्रदेश में चल रही योगी सरकार में बैठे हुए अधिकारियों की मनमानी के चलते आज हर जिले में क्षेत्रीय दबंग छुटभैय्ए नेता भू-माफियाओं खनन माफियाओं का ग्रामीण इलाकों में बोलवाला है। रसूखदारों के इशारे पर कार्य करने वाली पुलिस से ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को न्याय की उम्मीद नहीं है इसलिए आज योगी सरकार की बात करें तो जीरो ग्राउंड की। रिपोर्टिंग की बात करें तो क्षेत्रीय ग्रामीण इलाकों में जनता जनार्दन के साथ दबंगों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से जनता परेशान हैं। 

 देखना है कि मंदिर के खजाने की सच्चाई उजागर करने के साथ साथ मेहर उद्दीन उर्फ बाबा व अनिल दिक्षित के खिलाफ क्या कार्रवाई जालौन पुलिस करतीं हैं ?

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़