कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी के लखनऊ में कैंट नीलमथा इलाके में रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी के मकान में दो चोर घुस गए। घर का कोना-कोना खंगालकर जेवर समेट लिए। इसके बाद दोनों ने शराब पी, एक नशे में सो गया, जबकि दूसरा जेवर लेकर भाग निकला। शादी में गए फौजी घर लौटे तो एक चोर बेडरूम में सो रहा था। फौजी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। कैंट पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
बिहार के छपरा निवासी सर्वानंद सेना से नायक सूबेदार के पद से रिटायर्ड हैं और नीलमथा के कटहरी बाग इलाके में परिवारीजनों के साथ रहते हैं। करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने 8 मई को व छपरा गए थे। शनिवार को लौटे तो मेन गेट के ऊपरी हिस्से में लगी ग्रिल कटी मिली। ताला खोलकर भीतर गए तो सारा सामान बिखरा था। बेड रूम में सो रहे युवक को देखकर वो दंग रह गए। वहीं पास में शराब की खाली बोतल पड़ी थी। आहट पाकर उठते ही वह भागने लगा, हालांकि फौजी ने परिवारीजनों की मदद से उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। पकड़े गए युवक की पहचान कैंट के शारदा नगर निवासी सलीम के रूप में हुई।
जेवर लेकर भाग निकला साथी
सर्वानंद ने बताया कि अलमारी में रखे करीब 6 लाख रुपये का 10 तोला सोना, डेढ़ लाख की दो किलो चांदी, करीब 50 हजार रुपये की 40 महंगी साड़ियां, जरुरी दस्तावेज और कुछ रुपये गायब थे। सलीम ने पूछताछ में बताया कि वो अपने एक साथी के साथ चोरी करने आया था। दोनों शराब की बोतल साथ लाए थे। घर खंगालने के बाद दोनों ने शराब पी। जेवर हड़पने के चक्कर में साथी ने सलीम को ज्यादा शराब पिला दी और वहां से भाग निकला। इंस्पेक्टर कैंट राजकुमार का कहना है कि पकड़े गए चोर से पूछताछ कर कुछ संदिग्धों को उठाया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."