ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट
वृंदावन । स्वामी हरिदासिय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट के तत्ववाधान में शुक्रवार को रामनगर कालौनी स्थित राधा प्रसाद धाम आश्रम परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल की जयपुर से आई चिकित्सकों की टीम ने रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिए। शिविर का शुभारंभ भजन सम्राट स्वामी हरिदास महाराज के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन व संत महंतों के स्वागत से हुआ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य वृद्ध विधवा निर्धन व असहायो को चिकित्सा लाभ देना है। जिससे की स्वस्थ रहकर अपना जीवन यापन कर सके।
पूर्व चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की ईसीजी, शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, आदि की जांच कर आवश्यक परामर्श दिए गए। अब तक करीब पांच सौ लोगो ने इस कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें अधिकतर निर्धन व असहाय लोग आयोजन में सम्मिलित हुए है और अपनी निःशुल्क जांच कराई है। वहीं उन्होंने बताया उनके ट्रस्ट के माध्यम से सदैव ही सेवाभाव के कार्य किए जाते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."