इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया भाटपार रानी। नगर पंचायत भाटपार रानी में आज निर्दलीय प्रत्याशी निधि पांडे पत्नी संतोष पांडे के कार्यालय का उद्घाटन हुआ जिस के मुख्य अतिथि रहे दलित महिला ललिता देवी, उम्र 85 वर्ष।
ललिता देवी ने कार्यालय, चिटोली वार्ड नंबर 7 में फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद एक प्रेस वार्ता में दलित महिला ललिता देवी ने इस नगर की जनता और महिलाओं से यह निवेदन करती हुई कहीं कि आप लोगों के बीच आज नगर निकाय का चुनाव आया है तो इस चुनाव में बहुत से पार्टी के लोग चुनाव लड़ रहे हैं। मैं आप लोगों से यह कहना चाहती हूं कि आपके नगर का आपका बेटा व जनता का सेवक संतोष पांडे की पत्नी निधि पांडे जो कि कर्मठ शिक्षित और विकासशील प्रत्याशी हैं, आप लोगों की बहू भी है, इसलिए आप लोगों से यह निवेदन करती हूं कि इनका चुनाव चिन्ह पंखा है। आप लोग इनके हाथों को मजबूत करें और इनके पंखा वाले चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर चेयरमैन बनाएं और नगर की सेवा का मौका दें।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7FwBXXZpitk[/embedyt]
इसी क्रम में चेयरमैन प्रत्याशी निधि पांडे से पूछे जाने पर बताई कि मैं जनता का सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रही हूं तथा जिस तरह जनता का आशीर्वाद मेरे साथ मिल रहा है और जनता मेरे साथ है मैं चुनाव जरूर जीतूंगी और नगर का विकास करूंगी। चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष पांडे ने बताया कि इस नगर की पहली समस्या जल निकासी का है जो मैं जीत गई तो सबसे पहले इस कार्य को करुंगी।
कार्यालय के उद्घाटन के समय शत्रुघ्न पांडे दयानंद कुशवाहा पूर्व प्रधान सोनू पांडे अंकुर पांडे जितेंद्र वर्मा बलराम यादव विनय चौरसिया राजन पांडे मनोज यादव शिवानंद कुशवाहा पूर्व सभासद पिंटू जायसवाल रतन गुप्ता मोहन राजकुमार राहुल पांडे यशवंत सिंह अजय प्रसाद कमाल प्रसाद दीपू प्रसाद सुनील प्रसाद मिंटू सिंह सोनू यादव रामाधार पांडे पिंकी पांडे उमेश प्रसाद राज ठाकुर बंगाली ठाकुर रमाशंकर कुशवाहा दिलीप प्रसाद रमेश कुमार कमला प्रसाद रीता देवी गायत्री पांडे बबली देवी खुशी वर्मा गोल्डी वर्मा सुनीता देवी जानकी देवी आरती देवी कृष्णावती देवी इत्यादि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."