Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का जब हुआ खुलासा तो सब रह गए अवाक 

39 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

पचेवर। पचेवर पुलिस ने घनश्याम भील की हत्या के प्रकरण का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरिप्तार किया है।

थाना प्रभारी राजमल कुमावत ने बताया की 16.4.2023 को प्रहलाद पुत्र स्वर्गीय तेजू भील निवासी सांस थाना पचेवर ने रिपोर्ट पेश कर के बताया की मेरा भाई घनश्याम पुत्र तेजू भील आयु 19 वर्ष की लाश मोरला गांव के पास संदेहास्पद स्थिति में मिली जिसके चेहरे और  सिर  पर  गहरे घाव थे ।मेरे  भाई की किसी ने हत्या की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशों के अनुसार विशेष टीमों का गठन कर 200 से अधिक लोगो से पूछताछ की गई विशेष सूत्रों से पता चला कि  1.4.2023 को 2  व्यक्ति गांव में आए थे ओर घनश्याम का पता पूछ रहे थे । सूत्रों से पता चला कि मृतक की पत्नी के प्रेम संबंध प्रधान जाट पुत्र रामधन जाट से विवाह पूर्व से ही थे ।

इस पर प्रधान जाट पुत्र रामधन जाट ग्राम कुड़ली थाना फागी, अभिषेक मीना और मृतक की नाबालिक  पत्नी को डिटेन कर गहन पूछताछ की गई ।

जिसमे सामने आया की प्रधान अपनी प्रेमिका के घनश्याम से हुए  विवाह से नाखुश था। उसने इस के लिए तीन महीने पूर्व से ही  योजना  बनाना प्रारंभ कर दिया था उसी का क्रियान्वयन करते हुए वो प्लेटिना मोटर साइकिल से  ग्राम सांस आए और घनश्याम को शराब पीने के बहाने से सोटवाड़ा के कच्चे रास्ते पर ले गए वहां मौका देख कर  बीयर की बोतल और ब्लेड से हमला उसकी हत्या कर दी।आरोपियों से पूछताछ जारी हे साथ नाबालिक को बालकल्याण समिति में पेश करने की कार्यवाही की जा रही हे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़