Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 11:03 am

सरयू आदर्श बालिका इंटर कालेज की छात्रा ने अच्छे अंक लाकर किया कालेज व गुरुजनों का नाम रोशन 

79 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

करनैलगंज,गोण्डा। कहते हैं यदि पूरी निष्ठा और लगन के साथ परिश्रम किया जाए तो कोई भी मुकाम मुश्किल नहीं होता है । बस दृढ़ संकल्प का होना जरूरी है । कुछ इसी तरह की मिशाल सरयू बालिका इण्टर कालेज कर्नलगंज गोण्डा की छात्रा अर्पिता सिंह पुत्री संतोष सिंह निवासी हरनी चौराहा विकास खंड जरवल रोड बहराइच व वर्तिका सिंह पुत्री ओमप्रकाश सिंह की बेटी ने पेश की है ।

छात्रा अर्पिता सिंह ने अपनी कठिन मेहनत और लगन के बदौलत हाईस्कूल की परीक्षा में 92.8 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने गुरुजनों के साथ ही परिजनों का नाम भी रोशन किया है। वही वर्तिका सिंह ने 87.3 प्रतिशत अंक हासिल करके माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया ।

इस मौके पर सरयू आदर्श बालिका इण्टर कॉलेज कर्नलगंज गोण्डा की प्रधानाध्यापक निधि पाण्डेय , बड़े बाबू राम बुझावन सिंह, बडे बाबू महेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यापक आ शा द्विवेदी, प्रवीण मौर्य, मनीष मौर्य, अंशुमान चौहान, सुमित पांडे, गिरजाशंकर मिश्रा, बलजीत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि गुमदहा सुनील कुमार सिंह ,रोहित कुमार सिंह, धीरू, विवेक सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अन्य परिजनों और सगे सम्बन्धियों ने खुशी जाहिर करते हुए अर्पिता सिंह व वर्तिका सिंह को आशीर्वाद और शुभकामना देकर उत्साहवर्धन किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."