Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“यूपी में माफिया कहता है जान बख्श दो, ठेला लगाकर जी लूंगा….रोज नए नारे गढ़ रहे हैं योगी

14 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला और कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

रायबरेली/उन्‍नाव: नगर निकाय चुनाव (up nagar nikay chunav 2023) प्रचार के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रायबरेली के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने यूपी में बेहतर कानून व्‍यवस्‍था का जिक्र करते हुए अपराध‍ियों और माफिया पर जबर्दस्‍त प्रहार किया। उन्‍होंने कहा, आज यूपी में माफिया कहता है कि जान बख्‍श दो ठेला लगाकर जीवन जी लूंगा। यूपी की कानून व्‍यवस्‍था पर उन्‍होंने नारा दिया, ‘भाजपा सरकार की एक ही युक्ति (तरकीब), प्रदेश को दिला दी माफिया से मुक्ति।’

सीएम योगी ने कहा कि छह साल पहले प्रदेश में अपराधी-माफिया तन कर चलते थे, उनके लिए सड़क खाली हो जाती थी। पुलिस उनसे डरती थी। हमने धर्म चक्र को ऐसा घुमाया है कि अपराधी और माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांगते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। माफिया की जुर्रत नहीं है कि वह तनकर चल पाए। अब माफिया के लिए सड़क खाली नहीं होती है और वह खाली भी नहीं करवाता है। उसे डर है कि सड़क खाली हुई तो पता नहीं क्या हो जाएगा।

नौ वर्ष के अंदर भारत की तस्वीर बदली है

सीएम योगी ने कहा कि नौ वर्ष के अंदर भारत की तस्वीर बदली है। एक नए भारत का दर्शन 140 करोड़ की आबादी कर रही है। बदलता हुआ भारत दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। यह भारत दुनिया को नेतृत्व देने का सामर्थ्य रखता है। इस भारत के लिए 140 करोड़ लोगों ने जो सपना देखा था उसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के पूरा किया जा रहा है। दुनिया के अंदर जिस तरह से भारत को लेकर नजरिया बदला है, उसी तरह से पिछले छह वर्ष के अंदर भारत के अंदर उत्तर प्रदेश को लेकर नजरिए में परिवर्तन आया है।

पहले तमंचे थे आज हाथों में टैब है’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले पार्टी विशेष से जुड़े लोगों के हाथों में तमंचे होते थे पर आज यूपी के नौजवानों के हाथों में टैबलेट है। 2017 से पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूली होती थी, आज उन्हें पीएम स्वनिधि से लाभान्वित किया जा रहा है। 2017 से पहले शोहदों का आतंक था, आज सेफ सिटी बन रहे हैं। पहले कूड़े के ढेर दिखते थे। आज हमारे नगर स्मार्ट हो रहे हैं। यूपी में अब माफिया-अपराधी-अपराध और भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के लिए जगह नहीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को उन्नाव में भी गए थे। वहां, रामलीला मैदान में नगर पालिका परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्य़ाशी श्वेता मिश्रा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले, उन्नाव कलम और तलवार की धरती है। उन्नाव आत्मीयता का संदेश लेकर आता है। 2022 में विधानसभा चुनाव में आपने डबल इंजन की सरकार पर विश्वास कर सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाया। इसके लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं।

डबल इंजन पर आप ट्रिपल इंजन लगा दीजिए

सीएम ने कहा कि नगर निकाय चुनाव चल रहे हैं। इसे लोग छोटा चुनाव मानते हैं, लेकिन यूपी का नगर निकाय छोटा नहीं है। यहां 762 नगर निकाय हैं। 17 नगर निगम, 200 नगर पालिकाएं व 545 नगर पंचायतें हैं। 4.32 करोड़ मतदाता हैं यानी छह करोड़ की आबादी नगर निकायों में निवास करती है। जहां इतनी आबादी निवास करती है, उसे छोटा कैसे कह सकते हैं। इतनी तो दुनिया के तमाम देशों व देश के कई राज्यों की आबादी नहीं है। डबल इंजन पर आप ट्रिपल इंजन लगा दीजिए। विकास की गति तेजी से बढ़ती जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़