Explore

Search
Close this search box.

Search

15 March 2025 4:38 pm

धूमधाम से मनाया गया काशी दास बाबा पूजा ; वीडियो ? देखिए

76 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। जनपद के अंतर्गत खुखुंदू थाना क्षेत्र के मजूरी खुर्द में मनाया गया भव्य काशी दास बाबा की पूजा और कलश यात्रा जो मजूरी खुर्द से जंगली जलपा माता के मंदिर के समीप छोटी गंडक भटनी से जल भरकर पूजा स्थल पर पहुंचे श्रद्धालु। तत्पश्चात पूजा आरंभ कराया गया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nxXx7eOFVjc[/embedyt]

पूजा के पुजारी रहे सुरेंद्र यादव पंथी जी और आयोजक रहे रामशरण यादव ,रुदल यादव, बसंत यादव, रामसकल यादव ,राम विश्वास यादव, छठु यादव ,धर्मेंद्र यादव ,नंद लाल यादव, कमलेश यादव ,मुकेश यादव, गुड्डू यादव, शंभू यादव, राजू यादव, सुरेंद्र यादव ,लल्लन यादव, सोनू यादव ,वीर बहादुर यादव ,रामप्यारे यादव ,विजय शंकर यादव ,लक्ष्मण यादव ग्राम प्रधान मजूरी बुजुर्ग ,डॉक्टर राजेश काशी जिस के संचालक रहे नितेश यादव ,सचिन यादव। काशी दास बाबा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष की मौजूदगी में पूजा को संपन्न कराया गया। इसमें बिरहा का जोरदार मुकाबला ओम नारायण यादव सरोज सरगम और रात में विजय लाल यादव बिरहा सम्राट गाजीपुर और बिरहा की सुप्रसिद्ध गायिका रजनीगंधा का जोरदार मुकाबला रहा ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."