Explore

Search

November 2, 2024 4:03 am

घायल हिरण पहुँचा गाँव, जानिए फिर क्या हुआ उसके साथ

1 Views

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र धानेपुर के ग्राम उज्जैनीकला के मजरा पंडित गांव में जंगल से भटक कर एक हिरण आ गया जो कि किसी जानवर द्वारा हमला किये जाने की वजह से जख्मी हो गया था। जिसे देख ग्रमीणों ने डायल-112 पीआरबी 0 867 पुलिस को सूचना दी। जिस पर डायल 112 पुलिस टीम ने पहुंचकर घायल हिरण को कब्जे में लेकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।

पडिंत गांव निवासी अतुल कुमार पाण्डेय ने बताया कि उक्त हिरन घायलावस्था में खेत में देखा गया। तत्काल इसकी सूचना दूरभाष पर डायल 112 पुलिस को दी गयी। सूचना मो संज्ञान में लेते हुये पीआरबी 0867 पर तैनात हेड कांस्टेबल श्रीनाथ यादव चालक देवी प्रसाद शुक्ला के साथ मौके पर पहुंचे।दोनो ने हिरन को कब्जे मे लेकर वन विभाग को सौंप दिया है।

वन विभाग के वनरक्षक समीर रंजन चौधरी ने बताया कि घायल हिरण का ईलाज कराया जा रहा है और वाचक मो0 अकरम की देख रेख में सौंपा गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."