Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 6:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रथम प्रयास में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में चयनित होकर आयुष ने जिले का नाम किया रौशन

46 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। दिनांक 25 से 27 मार्च 2023 तक गाज़ियाबाद में हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में देवरिया जिले ने प्रथम बार प्रतिभाग किया था तथा राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया।

अंडर 16 तथा अंडर 19 में देवरिया जिले से 3 लडको का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। ये खिलाड़ी अपने जिले तथा प्रदेश का नाम दिल्ली में होने वाली जूनियर तथा सब जूनियर टूर्नामेंट में रौशन करेगें।

चयनित खिलाड़ी

आशीष कुमार (अंडर 16)
राजवीर सिंह (अंडर 19)
रवि कुमार (अंडर 19)

इसकी जानकारी देते हुए, इनके प्रशिक्षक तथा देवरिया जिले के सचिव आयुष कुमार तिवारी ने कहा कि टीम को भेजने में जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक सहयोग किया गया तथा स्थानीय विधायक शलभ मणि त्रिपाठी द्वारा आवागमन की सहायता हुई थी तथा हमने उनसे वादा किया था कि जिले से कम से कम 2 लडको का चयन ज़रूर होगा और आज वो वादा पूरा हुआ। मैं डीओ नीतेश राय जी को हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं। अप्रैल को वाराणसी में हुए ट्रायल में इन बच्चों का चयन हुआ है।

यह पहली बार है की पहले ही प्रयास में हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं। यदि हमें प्रशासन तथा सरकार से उचित सहायता मिले तो हम ऐसे ही कई सारी प्रतिभाओं को निखार सकते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़