Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

डॉन के रोज खुल रहे चौंकाने वाले राज  ; अतीक के हाथ में था रिमोट, बीवी की थी प्लानिंग और बहन ने संभाला मोर्चा 

48 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद के के घर में न जाने कितने राज दफन है। न जाने कितने ही अपराधों की साजिश घर के डाइनिंग टेबल पर रची गई। हैरानी की बात ये है कि हर रोज एक नई कहानी सामने आ रही है। हर रोज एक नया रहस्य खुलता जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश में जितने बड़े बदमाश रहे वो अतीक के गैंग के लिए काम करते नजर आए। बड़े-बड़े शार्प शूटर इस माफिया के गैंग का हिस्सा है। खुद अतीक के भाई, इसके बेटे इसके हर काले काम में इसके साथ है, लेकिन हैरान की बात ये है कि ये चकिया के इस परिवार की महिलाएं भी इसी गैंग ऑफ क्रिमिनल्स का हिस्सा हैं।

अतीक की बहन भी गैंग ऑफ क्रिमिनल्स का हिस्सा

अतीक अहमद की शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अंडरग्राउंड हो चुकी है। पहले पुलिस ने उसपर 25 हजार ईनाम रखा था, लेकिन अब उसे 35 हजार की ईनामी बदमाश घोषित कर दिया गया है, लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि अतीक अहमद लेडी ब्रिगेड में सिर्फ पत्नी शाइस्ता ही नहीं एक और नाम शामिल है और वो है आएशा नूरी। अतीक अहमद की बहन शाइस्ता नूरी के तार भी उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ते नजर आ रहे हैं।

तीन हिस्सों में बंटा था उमेश पाल हत्याकांड

जहां शाइस्ता परवीन ने अपने देवर के कहने पर हत्या से पहले प्लानिंग का जिम्मा उठाया था, वहीं शाइस्ता नूरी की जिम्मेदारी हत्या के बाद की थी। अब समझ लीजिए इस परिवार ने कैसे उमेश पाल हत्याकांड को स्टेप बाई स्टेप प्लानिंग के साथ अंजाम दिया। अतीक अहमद जेल में था वो खुद कुछ नहीं कर सकता था, लेकिन बावजूद इसके रिमोट उसके ही हाथ में था। जेल में बैठे-बैठ वो तय कर रहा था कैसे पूरा मिशन उमेश पाल। हर बात की जानकारी अतीक को दी जाती थी और अतीक ही कहने पर हुए थे हर काम।

शाइस्ता ने लिया था हत्या से पहले का जिम्मा

उमेश पाल हत्याकांड की दूसरी बड़ी कड़ी थी पत्नी शाइस्ता। शाइस्ता ने ही इस हत्याकांड की प्लानिंग रची थी। कैसे हत्या को अंजाम दिया जाएगा ये डॉन की पत्नी ने ही तय किया था। शाइस्ता ने डॉन के गुर्गों से मुलाकात की। उनके सात मिलकर पूरी प्लानिंग की। इसके बाद ही अतीक और शाइस्ता के बेटे असद और दूसरे शार्प शूटर्स ने उमेश पाल को गोलियों से भून डाला।

बहन ने उमेश पाल के हत्यारों को करवाया फरार!

हत्या की प्लानिंग बीवी ने की हत्या बेटे ने कर डाली, लेकिन सवाल ये था कि अब आगे का काम कौन देखेगा। उमेश पाल की हत्या के बाद जिम्मेदारी अतीक ने अपनी बहन आएशा नूरी को दी। हत्या के बाद हत्यारों को फरार करने में आएशा की भूमिका काफी अहम रही। खबरें आ रही है कि अतीक के कहने पर आएशा ने उमेश की हत्या के बाद मजार में चादर चढ़ाई। यहीं से उसने शूटर्स को भगाने में मदद की।

अतीक का शार्प शूटर आया था आएशा के घर

इसके अलावा अतीक का शूटर गुड्डू मुस्लिम 5 मार्च को आएशा के घर मेरठ भी आया। आएशा और उसके पति अखलाक ने गुड्डू से मुलाकात की। इसके बाद अगले दिन आएशा ने अपनी बेटी उनजिला और अपनी छोटी भाभी यानी अशरफ की पत्नी जैनब के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर डाली। इसमें उसने अपने दोनों भाइयों की जान को खतरा बताया। ये सारा अतीक की प्लानिंग का हिस्सा था।

भाभी शाइस्ता की तरह ननद भी हुई है फरार

खबरें सामने आने के बाद आएशा के पति अखलाक को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन आएशा तब से फरार है।

अपनी भाभी शाइस्ता की तरह ही आएशा का भी पुलिस को कोई पता नहीं है। अब इस परिवार के तीन लोगों भगोड़े अपराधियों में शामिल हो चुके हैं। अतीक का बेटा, बीवी और बहन भी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़