Explore

Search

November 1, 2024 3:10 pm

जिला प्रशासन के संरक्षण में चल रहे धड़ल्ले से अबैध बालू खनन माफियाओं के बुलंद हौसले 

1 Views

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

हमीरपुर- जनपद हमीरपुर में बालू खनन माफियाओं की मनमानी के चलते लगातार अबैध बालू खनन बड़ी संख्या में चल रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन मौन क्यों ?

क्या जिला प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से क्यों बच रहा है। जिला अधिकारी से लेकर उपजिलाधिकारी क्षेत्रीय छुटभैय्यै नेताओं एवं रसूखदारों के दबाव में कार्यवाही नहीं की जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय रसूखदार व्यक्ति बलवंत सिंह उर्फ गुड्डू परिहार का दबदबा जिला हमीरपुर के वरिष्ठ अधिकारियों पर माना जा रहा है। इसलिए बलवंत सिंह उर्फ गुड्डू परिहार की लगभग 60-65 डंफरो के माध्यम से सैकड़ों खदानों में अबैध बालू खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहे हैं साथ ही किसानों की फसलों को नुक्सान पहुंचा कर खेतों से रास्ता बना रखा है।

बलवंत सिंह उर्फ गुड्डू परिहार के साथ पाटर्नरशिप में कार्य करने वाले लोगों के जिला हमीरपुर से लेकर जिला जालौन में अबैध बालू खनन कार्य जोरों पर चल रहा लेकिन दिनांक 10/4/2023 को जिला अधिकारी जालौन द्वारा चल रहे अबैध खनन को लेकर बड़ी कार्यवाही करते 5 व 6 नम्बर खदानों को सीज किया गया साथ ही दो पोकलैंड मशीनों को जब्त किया। खनन माफियाओं के ऊपर जुर्माना लगाया साथ ही मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबैध बालू खदान अमित राय झांसी खनन माफिया चला रहे थे। क्योंकि जिला जालौन में तीन थाना क्षेत्रों में खनन माफिया महर उद्दीन उर्फ सुनील चतैला जिसका बड़ा गांव में दबदबा कायम है थाना कदौरा सोनू मोनू का दबदबा थाना डकोर एवं थाना आटा ।

जिला हमीरपुर की बात की जाय तो थाना प्रभारी ललपुरा व थाना प्रभारी जलालपुर एवं थाना प्रभारी बिमार क्षेत्र में बलवंत सिंह उर्फ गुड्डू परिहार की तूती बोलती है इसलिए बेतवा नदी से वर्मा नदी पर स्थित अबैध रूप से कब्जा करके कच्चा पुल बनाकर रातों दिन अबैध बालू खदानों से ओवरलोडिंग गाड़ियों के माध्यम से सैकड़ों डंफर निकलते हुए देखा जा सकता है। जिला अधिकारी को फोन के माध्यम सूचना दी गई तो कार्यवाही करने का भरोसा दिया था साथ ही घटना स्थल पर उपजिलाधिकारी पहुंचे थे साथ ही खनन अधिकारियों द्वारा खदानों को सीज किया गया। साथ ही जुर्माना लगाकर खदानों को पुनः अनुमति प्रदान की गई। लेकिन उपजिलाधिकारी महोदय अभी तक अबैध कच्चा पुल तोड़ने में कामयाबी हासिल नहीं कर सकें। इसलिए क्षेत्रीय दबंग बालू खनन माफिया गुड्डू गुप्ता उन्नाव व आर के यादव व अमित राय झांसी महर उद्दीन उर्फ बाबा चतैला एवं बलवंत सिंह उर्फ गुड्डू परिहार निवादा आदि लोगों ने पोकलैंड मशीनों के माध्यम से नदियों का सीना चीरकर बीचोबीच पानी की धारा से बालू निकालने का कार्य कर रहे है। जिला अधिकारी हमीरपुर खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहें।

उत्तर प्रदेश में चल रही योगी सरकार कितना भी भूमाफियाओं तथा खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त निर्देश जारी करने की बात करतीं हों लेकिन सच्चाई उत्तर प्रदेश में कुछ और बयां करती दिख रही हैं। योगी सरकार को बदनाम करने वाले सत्ता में बैठे उच्चाधिकारियों की वजह से क्षेत्रीय गरीब पीड़ित किसानों को दबंगो से निजात मिलना आसान नहीं है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."