Explore

Search

November 1, 2024 3:08 pm

जिला प्रशासन की सरपरस्ती में चलाए जा रहे हैं अवैध बालू खदान : रसूखदारों का बोलबाला कायम

1 Views

राहुल सिंह की रिपोर्ट

हमीरपुर। जिला हमीरपुर में बालू खनन माफियाओं के आतंक से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब पीड़ित किसानों की खड़ी फसलों को रौंदते हुए खेतों से रास्ता बना कर धड़ल्ले से बालू खनन माफियाओं डंफर चालक फराटे से भरते नजर आएंगे। पीड़ित किसानो के विरोध करने पर किसानों के ऊपर फर्जी मुकदमा लगाकर पुलिस प्रशासन जेल भेजने का कार्य कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो जिला हमीरपुर में बालू खनन माफियाओं की कोई नई बात नहीं है। हमीरपुर के थाना प्रभारी जलालपुर एवं ललपुरा पुलिस एवं विमार थाना प्रभारी के नेतृत्व में बालू खनन माफियाओं को संरक्षण प्राप्त होने की बजह क्षेत्र में वर्मा नदी से बेतवा नदी पर अबैध कच्चा पुल बनाकर क्षेत्रीय रसूखदार बलवंत सिंह उर्फ गुड्डू परिहार निबादा के गुर्गों ने पोकलैंड मशीनों के माध्यम से 30 नम्बर एवं 33 नम्बर की खदानों से करोड़ों रुपए के राजस्व विभाग को अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार को चूना लगाया गया। सैकड़ों समाचार पत्रों के माध्यम सूचना मिलने पर अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिला अधिकारी हमीरपुर ने फोन के माध्यम बातचीत में कहा था कि जल्द खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। तत्पश्चात कुछ अधिकारियों ने वर्मा नदी खदानों में घटना स्थल पर पहुंच कर खाना पूर्ति करते हुए खनन माफियाओं से मिलकर चंपत हो गये, लेकिन वर्मा नदी से बेतवा नदी का अबैध पुल को नहीं तोड़ा गया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ak5okut2TJw[/embedyt]

क्षेत्रीय रसूखदार बलवंत सिंह उर्फ गुड्डू परिहार की पहुंच जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से बताई जा रही है। इसलिए जिला हमीरपुर में सभी खदानों में गुड्डू सिंह परिहार का हिस्सा है। सभी बालू खनन कारोबार बड़ी मात्रा में धड़ल्ले से चल रहा है जिसमें सैकड़ों पाटर्नरशिप में कार्य कर रहे हैं। जैसे आरके यादव व मौनू, सौनू व अमित राय झांसी व गुड्डू गुप्ता उन्नाव आदि लोग शामिल हैं। अभी कुछ दिन पूर्व में पीड़ित किसान हनुमान मिश्रा की भूमि से गुड्डू सिंह परिहार के डंफर निकलने पर रोक लगाने पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया और जेल भेजने का कार्य किया। इस तरह की तानाशाही पुलिस प्रशासन उत्तर प्रदेश में देखी जा सकती हैं। जबकि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं पीड़ित परिवार हनुमान मिश्रा के समर्थन में खनन माफियाओं एवं रसूखदारों के खिलाफ जिला अधिकारी हमीरपुर का घेराव करते हुए एसपी महोदय को भी चेतावनी देते हुए न्याय की गुहार लगाई। यही हाल जनपद जालौन में लगातार देखने को मिल रहा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."