Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 8:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

तुम्हारी सूरत अच्छी नहीं है, तुम भागो, हम दूसरी औरत लाएंगे” वीडियो ? देखिए पीड़ित पत्नी ने क्या कहा?

16 पाठकों ने अब तक पढा

सुमन कुमारी झा की रिपोर्ट 

आरा: ‘बोलता है तुम अच्छी नहीं लगती हो.. तुम भागो। एक बच्चा गिराकर मुआ दिया दूसरी बच्ची हुई है। अभी कहता है हमको लिखकर दो…हम दूसरी औरत लाएंगे। लाज के मारे हम नहीं बोल रहे।’ इतना कुछ कहते-कहते 26 साल की सुधा देवी की आंखें भर गई। उनको समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्या किया जाए? पटना के किसी बैंक में उनका पति चंदन राम नौकरी करता है।

मेरा पति मुझे बदसूरत कहता है!

आरा की रहनेवाली सुधा देवी की शादी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बाबू बाजार कोयलाटाल में रहनेवाले चंदन राम से हुई थी। अब चंदन अपनी अपनी को बदसूरत कहकर बेल्ट से पिटाई करता है। वो चाहता है कि सुधा से किसी तरह उसका पीछा छुटे। शनिवार को भी जब मामला ज्यादा बढ़ गया को सुधा के पिता ने बेटी को अपने घर लाया। इसके बाद आरा सदर अस्पताल में इलाज कराया।

‘तुम अच्छी नहीं लगती हो.. भागो’

सुधा ने बताया कि ‘बोलता है तुम अच्छी नहीं लगती हो.. तुम भागो। एक बच्चा गिराकर मुआ दिया दूसरी बच्ची हुई है। अभी कहता है हमको लिखकर दो…हम दूसरी औरत लाएंगे। लाज के मारे हम नहीं बोल रहे। बहुत बेइज्जत करता है। मेरी छोटी बहन के सामने कहता है कि तुम हमको अच्छी नहीं लगती हो, दूसरी औरत लाएंगे। केवल फोन पर बात करता है, मेसेज करते रहता है। साफ बोलता है कि तुम छोड़कर चली जाओ। मारपीट करता है, मेरा गला दबा दिया। मेरे बच्चे को छिन लिया।’

30 अप्रैल 2021 को हुई थी शादी

सुधा देवी ने बताया कि उनकी शादी 30 अप्रैल 2021 को हुई थी। शादी के दो दिन बाद से ही उसका पति उससे कहता है कि तुम बदसूरत हो। मैं तुम्हें नहीं रखूंगा। तुम मुझे लिखित दे दो। ये कह कर उसके साथ अक्सर मारपीट भी करता है। वो किसी अन्य लड़की से फोन पर बातचीत करता है और मेरे मना करने पर भी नहीं मानता है। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की। कुछ दिन तो ठीक रहा फिर मारना-पीटना शुरू कर दिया।

अब आरा में चल रहा इलाज

एक महीने पहले सुधा ने अपनी छोटी बहन को भी ससुराल बुला लिया। इसी बीच देर रात वो उसकी बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। जब उसकी बहन बीच-बचाव करने गई तो उसने उसे भी धक्का दे दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। फिर बहन ने फोन कर इसकी जानकारी माता-पिता को दी। सूचना मिलते ही उसके पिता ससुराल पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़