इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया । विकासखंड लार के पूर्वी दोगारी राजमल में एक गरीब परिवार के घर में आग लगने से पूरा सामान जल के खाक हो गया। यहां तक कि खाने के लिए अनाज कपड़ा भी जलकर राख हो गया।
आग की खबर गांव में बहुत ही तेजी से फायदा जिसको देखने और सुनने के लिए अगल-बगल गांव के कर्मठ प्रधान और लोगों द्वारा उस गांव में पहुंचकर उस गरीब परिवार की आर्थिक मदद किया गया।
लार पूर्वी के दोगरी राजमल में आज रात एक गोड समाज के गरीब व्यक्ति का घर जल गया जिसे देखने गांव के प्रधान अभय मिश्रा करमुवा प्रधान तपनरायण यादव डॉ अवधेश जायसवाल कलिका निषाद मौके पर ही जिस रूप में जला घर उसे तत्काल कटरैन से छवाने 2000 नगद देकर अन्य संगठन के लोगों से सहयोग हेतु अपील किया तथा जनता के बीच में रहने वाला जिला पंचायत सदस्य जनक कुशवाहा ने उस गरीब परिवार से मिलकर आर्थिक मदद के लिए हमेशा प्रयास करने का वचन दिए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."