दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
वाराणसी: डेटिंग ऐप के बहाने चंडीगढ़ के एक युवक से वाराणसी के काशी विद्यापीठ छात्रावास में लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक उसे डेटिंग ऐप ‘ग्राइंडर’ के बहाने काशी विद्यापीठ के आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास में ले जाया गया, जहां उसके 5000 रुपए और अन्य सामान को लूट लिया गया। अब युवक का आरोप है कि वह थाने पर अपनी शिकायत लेकर मामला दर्ज करने की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उसके मुताबिक थाने पर पुलिसकर्मी लगातार मामला विश्वविद्यालय परिसर के अंदर का हवाला देकर टाल मटोल कर रहे हैं।
डेटिंग ऐप ग्राइंडर के माध्यम से बुलाया मिलने
आरोप के मुताबिक डेटिंग ऐप ग्राइंडर पर चंडीगढ़ के युवक को एक युवक ने वाराणसी के काशी विद्यापीठ के पास मिलने के लिए बुलाया। पीड़ित युवक को बुलाने वाला उसे अपने साथ काशी विद्यापीठ के आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास ले गया। छात्रावास में करीब पांच युवकों ने पीड़ित के पांच हजार रुपए, एप्पल का इयरबड और क्रेडिट कार्ड लूट लिया। पीड़ित ने बताया वह समलैंगिक डेटिंग ऐप के जरिए आरोपी युवक के संपर्क में आया था।
पुलिस लगवा रही पीड़ित को थाने के चक्कर, कह रही- ‘यही सब करते हो’
पीड़ित युवक के मुताबिक वह अपनी शिकायत लेकर जब सिगरा थाने पहुंचा तो थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उल्टा पीड़ित युवक का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। साथ ही उससे कहा कि यह विश्वविद्यालय परिसर के अंदर का मामला है तुम वहां क्या करने गए थे। यह मामला विश्वविद्यालय परिसर के अंदर का है इसलिए तुम्हें चीफ प्रॉक्टर के पास जाना चाहिए। वहीं दूसरी ओर विद्यापीठ की चीफ प्रॉक्टर इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही हैं। वहीं जब सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह से पीड़ित युवक की शिकायत पर एफआईआर की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा की लड़का गे है और छात्रावास गया था जिसके साथ मारपीट हुई है। मामला चीफ प्रॉक्टर के संज्ञान में है। लेकिन लूट के बाबत एफआईआर दर्ज न करने के सवाल पर सिगरा थाना प्रभारी ने फोन काट दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."