दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मऊ: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने के अवसर पर शनिवार को मऊ में मंत्री अनिल राजभर ने राहुल गांधी पर हमला बोला। जहां कहा कि राहुल गांधी खुद को देश और संविधान से ऊपर समझते हैं। जिला कलेक्टर सभागार में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी पहुंचे थे।
सत्ता जाने की छटपटाहट में हैं राहुल गांधी- राजभर
अनिल राजभर ने कहा कि राहुल गांधी का इतना घमंड और गुरुर ठीक नहीं है, वह खुद को देश और संविधान से ऊपर समझते हैं। देश की न्यायपालिका से भी ऊपर समझते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता जाने की जो छटपटाहट और फ्रस्ट्रेशन राहुल गांधी के अंदर है, वह कोई इस तरह से निकालेगा क्या? उनको किसी पिछड़े को अपमानित करने का कोई अधिकार नहीं है।
संसद की सदस्यता रद्द होने में सरकार का नहीं है कोई लेना देना
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें सरकार का कोई लेना देना नहीं है। यह माननीय न्यायालय का फैसला है और हम सभी को माननीय न्यायालय के फैसले का स्वागत करना चाहिए। न्यायालय के फैसले के बाद लोकसभा अध्यक्ष जी ने जो फैसला किया है, वह उनका विशेषाधिकार है। इससे सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।
राहुल गांधी कोई स्पेशल थोड़े हैं, ऐसे कई सदस्यों की सदस्यता हुई है रद्द
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कोई स्पेशल थोड़े हैं। ऐसे कई मामले हैं, जिसमें सदस्यों की सदस्यता खत्म हुई है। अगर इनको विशेष छूट दे तो ऐसे सदस्यों के साथ हम कौन सा न्याय करेंगे, जिनकी सदस्यता रद्द हुई है। ऐसे कई मामले हैं, जिसमें माननीय लोगों की सदस्यता रद्द हुई है, जो माननीय न्यायालय का 2 साल की सजा का फैसला है, हम उसका स्वागत करते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."