Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 12:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गांजा का पौधा उगाने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

12 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट 

सीपत बिलासपुर।   पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु ” निजात ” अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब / गांजा बिकी करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है कि दिनांक 03.04.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला, कि ग्राम फरहदा के रामफल केवट अपने मकान के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का कई पौधा उगाया हुआ है, एवं ग्राम धौराकोना से एक मो.सा. मे एक काला रंग के जेरीकेन मे कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने के लिये जा रहा हैं कि उक्त सूचनाओ से अति. अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर राहुल देव शर्मा एवं उपुअ (आई) सी.डी. लहरे को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देश अनुसार थाना प्रभारी सीपत निरी. हरीशचंद्र टाण्डेकर के हमराह अलग अलग टीम तैयार कर ग्राम फरहदा एवं धौराकोना आमानारा रोड मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपी रामफल पिता संतराम केवट उम्र 47 वर्ष निवासी बजरंग चौक फरहदा थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ. ग.) के बाड़ी से अवैध मादक पदार्थ गांजा के 14 नग पौधे वजनी करीबन 03 किग्रा कीमती 20000/- रू. बरामद हुआ जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही एवं ग्राम धौराकोना मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर आरोपी रमेश कुमार यादव पिता समारू यादव उम्र 32 वर्ष निवासी पनोरापारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा(छ. ग.) । के कब्जे से एक काला रंग की 35 लीटर क्षमता वाली जेरीकेन मे भरा करीबन 35 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3500 रूपये व एक मोटर सायकल काला रंग का जिसका रजिस्टेशन क्रमांक सीजी 11एफ 7365 कीमती 15000 रूपये जुमला कीमती 18500 रूपये तथा आरोपी – लतेलू राम केवट पिता स्व. दयाराम उम्र 47 वर्ष निवासी पनोरापारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा(छ. ग.) के कब्जे से एक हरा रंग की 35 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में करीबन 32 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ, कीमती 3200/- रूपये विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर सभी आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. हरीशचंद्र टाण्डेकर, स.उ.नि.युगल शर्मा, , उमाशंकर राठौर, प्रआर बृजमोहन कश्यप, सैय्यद अकबर अली आरक्षक चंद्रप्रकाश भारद्वाज, आरक्षक धीरज कश्यप, का विशेष योगदान रहा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़