Explore

Search

November 5, 2024 11:20 am

“भविष्य में कार्य का स्वरुप,उद्योग 4.0 नवाचार और 21 वीं सदी के कौशल” विषय पर उत्कर्ष अपने विचार व्यक्त करेंगे

8 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। 5-6 अप्रैल को आइआइटी कानपुर में “भविष्य में कार्य का स्वरुप,उद्योग 4.0 नवाचार और 21 वीं सदी के कौशल” विषय पर बनकटा मिश्र के निवासी उमेश मिश्र के पुत्र उत्कर्ष मिश्र अपने विचार प्रदेश के अन्य 150 चयनित युवाओं के मध्य “Y-20” कार्यक्रम अंतर्गत रखेंगे।

उत्कर्ष मिश्र ने बताया कि विगत दिसंबर माह से भारत G20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है जिसकी वैश्विक आबादी में 70 % से अधिक सकल घरेलु उत्पाद और जनसंख्या में लगभग दो तिहाई भागीदारी हैं। इस दौरान कृषि, मौसम, भ्रष्टाचार विरोधी, डिजीटल इकोनॉमी, शिक्षा, रोजगार, ऊर्जा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, पर्यटन, व्यापार और निवेश आदि विषयों पर चर्चा व योजना की जाती हैं । इसी क्रम में G20 देशों के युवाओं की महत्ती भूमिका के लिए Y20 कार्यक्रम के माध्यम से नीति निर्धारित की जाती है और उसी दिशा में उत्तरप्रदेश के सभी जनपदों से चयनित 150 युवा अपनी बात आइआइटी कानपुर में रखेंगे।

नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने उत्कर्ष सहित अन्य प्रतिभागी अंजली विश्वकर्मा सहित सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
इस उपलब्धि पर सामाजिक विज्ञान संकाय बीएचयू के निवर्तमान डीन कौशल मिश्र, इग्नू दिल्ली के सहायक आचार्य डॉ0 देवेश मिश्र,स्तंभकार डॉ0 नवीन मिश्र, दिल्ली विश्वविद्यालय के सह आचार्य डा विशाल मिश्र, विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता कौशलेंद्र मिश्र, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय , बाबा रैनाथ ब्रह्म संभव के संचालक रजत मिश्र, आदि ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त किया हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."