आनंद शर्मा की रिपोर्ट
देवली. देवली पुलिस थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया की पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की घटना को खोलने के लिए वाहन चोरों को पकड़ने के लिए उप निरीक्षक नाहर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा गस्त निगरानी सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद चोरों का कोई पता नहीं लग पा रहा था जानकारी के लिए मुखबीरो को भी सहयोग लिया गया दिनाक 25.03.23 को जरिए मुखबिर खास से सूचना मिली की प्रताप कॉलोनी देवली में 2 लोग हौंडा ड्रीम योगा गाड़ी बेचने के फिराक में है.
उक्त वाहन चोरी का हो सकता है सुचना पर स्पेशल टीम मौके पर पहुंची जहां 2 व्यक्ति चोरी की बाइक का सौदा करने के फिराक में थे. जो पुलिस को देख कर घबरा गए और मोटरसाइकिल के संबंध में संतोषप्रद जानकारी नहीं दे पाए. प्रकरण 9/23 धारा 379 आईपीसी का माल मसरूक होने पर जप्त किया और मुलजिमों को गिरफ्तार कर 28.3.23 को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
प्रकरण में वांछित आरोपी सीताराम ऊर्फ मोनू बैरवा का प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर प्रकरण में अनुसंधान करने पर उसकी निशानदेही पर 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई जो की टोंक दूदू, जयपुर मालपुरा, केकड़ी से चोरी करना बताया.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."