Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

शादी शुदा महिला दो मासूम बच्चों को छोड़ हुई प्रेमी संग फरार ; वीडियो ?

35 पाठकों ने अब तक पढा

प्रमोद कुमार की रिपोर्ट 

जालौन।  थाना कालपी क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला पीड़ित मानसिंह पुत्र रामदास निवासी मुहल्ला आलमपुर बाईपास नर्सरी स्थित की घटना प्रकाश में आई।

पीड़ित मानसिंह के कथनानुसार, मेरी पत्नी किरन दिनांक 20/03/2023 को शौच करने वाहर गई और वापिस लौटकर हाथ धोने की बात कह बाहर निकलीं थी लेकिन देरी होने के पश्चात पीड़ित की मां अपनी बहू किरन को खोजने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

बताया गया कि किरन का पति मानसिंह ट्रक ड्राइवर है इसलिए अधिकतर अपनी गाड़ी को लेकर बाहर ही रहता था। इसलिए किरन घर में अपने दो बच्चे एवं सास के साथ घर में रहते थे। बड़ी बेटी पूर्वी 3 वर्ष एवं बेटा ओमाश 2 बर्ष का होने के पश्चात भी किरन का प्रेम प्रसंग मुस्लिम समुदाय के शिबबू नाम के व्यक्ति से चल रहा था। किरन चोरी छिपे अपने प्रेमी से फोन पर बात करतीं थीं। एक दिन किरन के पति मानसिंह ने फोन पर बात करते हुए सुना था इसलिए मानसिंह अपनी पत्नी किरन के साथ पारपीट कर चला गया।

इधर पत्नी किरन अपने प्रेमी शिबबू को फोन पर जानकारी देते हुए अपने घर में रखे हुए नगद 5000 रुपए साथ ही सोने चांदी के आभूषण लेकर किरन अपने बच्चों को छोड़ कर अपने प्रेमी शिबबू के साथ फरार हो गए ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Xe_PWaKX8VQ[/embedyt]

पीड़ित मानसिंह के द्वारा लिखित तहरीर कोतवाली कालपी को देकर पुलिस के द्वारा एनसीआर दर्ज कर ली गई। लेकिन पीड़ित का आरोप हैं कि Si बसीम के द्वारा शिबबू के परिवार के लोगों को आमिर के कहने पर बचाने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व में शिबबू एक लड़की को लेकर भागने का आरोपी हैं। लेकिन Si बसीम के द्वारा पीड़ित परिवार को पुलिस प्रशासन से अभी तक कोई मदद नहीं मिली। पीड़ित अपने बच्चों के लिए न्याय पाने के लिए भटक रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़