Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सप्त दिवसीय शिविर के आज पांचवे दिन भ्रूण हत्या पर की गई चर्चा

50 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। आज सलेमपुर तहसील के खुखुंदू विश्वनाथ राय काकंद महाविद्यालय खुखुंदू के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सप्त दिवसीय शिविर के आज पांचवे दिन भ्रूण हत्या पर बोलते हुए गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता सौम्या पांडेय ने कहा कि बेटी के बिना इस संसार की कल्पना करना असंभव है। बेटियां नए भारत की शान है और बेटियों के बिना समृद्धशाली राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती। क्योंकि बेटियां नई पीढ़ी की सृजन कर्ता है और एक बेटी 10 बेटों के समान होती हैं। यदि बेटियां नहीं है तो इस संसार की कल्पना नहीं की जा सकती है।

इसलिए एक विशेष कार्यक्रम चलाकर और लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।

भ्रूण हत्या पर रोक राष्ट्र हित में आवश्यक है क्योंकि भ्रूण हत्या उस दरिद्र दानव की छोटी मानसिकता को दर्शाता है इसलिए जरूरी है भ्रूण हत्या पर सरकार द्वारा कठोर पाबंदी लगाया जानी चाहिए नहीं तो जब बेटियां ही नहीं रहेंगे तो इस संसार की कल्पना कैसे कर सकते हैं। इसलिए बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की भूमिका और बड़े स्तर पर लागू होना चाहिए।

आज बेटियां हर कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना वर्चस्व कायम कर रहीं हैं। बिटिया समाज को आईना दिखाने के लिए तत्पर है।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह ने भ्रूण हत्या पर अपने उत्कृष्ट विचार प्रस्तुत किए और कहा कि बेटी के बिना घर अधूरा रहता है तथा समाज अधूरा रहता है इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार यादव राजेश कुशवाहा महावीर कुशवाहा आसरा नसरीन उपस्थित रहे कार्यक्रम अधिकारी श्री हरिराम जी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किए तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा और हत्या पर भ्रूण हत्या पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें माधुरी कुशवाहा खुशी निलेश बरनवाल मनीषा यादव बिट्टू निशा नितेश दुबे इत्यादि ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा सफल संचालन राजेश कुशवाहा द्वारा किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़