Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

काशी में मोदी ; गले में मां का अंगवस्‍त्र…हीरा बा के आशीर्वाद का आंचल…हीराबा की याद दिलाएगी ये खास साड़ी

44 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi in Varanasi) 2023 में पहली बार आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi News) आ रहे हैं। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में करीब चार घंटे रहेंगे। चैत नवरात्रि के तीसरे दिन पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को बहुत खास तोहफा भी देने जा रहे हैं।

पीएम मोदी एक और देश के पहले सार्वजनिक परिवहन के लिए रोपवे का शिलान्यास करेंगे तो दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा भी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को देंगे। करीब सत्रह सौ करोड़ की परियोजना का शिलान्यास पीएम मोदी अपने आज के काशी दौरे इस बार दे रहे है। इस दौरे में पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे इसके बाद वह सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

रोप वे काशी को दिलाएगा अंतर्राष्ट्रीय पहचान

धर्म और मोक्ष की नगरी काशी यूं तो दुनिया में आध्यात्मिकता के सबसे पुरातन नगरी के तौर पर जानी जाती है। काशी हिंदू धर्म का सबसे बड़ा केंद्र है। आधुनिकता के साथ पौराणिकता के मेल के पक्षधर पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात अपने काशी वासियों को दे रहे हैं। इसके अलावा देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी नगरीय परिवहन के लिए रोप वे का सिस्टम किसी शहर में बनाया जा रहा है। प्रथम चरण में करीब पांच किमी लंबे रोप वे का शिलान्यास आज पीएम मोदी करेंगे। इसके साथ ही राजातालाब क्षेत्र में एक अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी शिलान्यास आज पीएम मोदी करने जा रहे हैं।

मुस्लिम महिलाओं के हाथ की बनी अंगवस्त्र पहनेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उनके दौरे पर सीएम योगी उन्हें एक विशेष अंग वस्त्र पहना कर स्वागत करेंगे । यह अंग वस्त्र लोहता की मुस्लिम महिलाओं ने तैयार किया है जिस पर शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की छवि बनाई हुई है। काशी की पुरातन जरदोजी कलाकारी की महारथी इन महिलाओं ने विशेष तौर पर इस अंग वस्त्र को नवरात्रि में पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए तैयार किया है। सीएम योगी इसी अंग वस्त्र को पहनाकर प्रधानमंत्री का मंच पर स्वागत करेंगे।

बनारसी बुनकर ने बनाई खास साड़ी

बनारस के बुनकर सर्वेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक खास बनारसी साड़ी भी तैयार की है। पूरी दुनिया जानती है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां के प्रति बेहद लगाव रखते थे। बीते दिनों उनकी मां का देहांत हो गया था। माता के देहांत के बाद पहली बार प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। इसे देखते हुए बनारस के बुनकर सर्वेश ने एक खास बनारसी साड़ी तैयार की है जिसमें पीएम मोदी की मां हीराबा उन्हें आशीर्वाद देते हुए दिख रही हैं। तीन महीने में तैयार इस साड़ी को बुनकर सर्वेश आज प्रधानमंत्री को भेंट स्वरूप देंगे।

कार्यकर्ताओ में जबर्दस्त उत्साह

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। पार्टी के अलग-अलग अनुषांगिक संगठनों के लोग जगह-जगह भजन कीर्तन करके कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। संपूर्णानंद स्टेडियम में होने वाले जनसभा को सफल बनाने के लिए सुबह से ही लगातार स्टेडियम का रुख किए हुए हैं।

विशेष गंगा आरती

पीएम मोदी के आगमन के पूर्व संध्या पर वाराणसी के अस्सी घाट पर एक विशेष गंगा आरती भी की गई। सात अर्चकों ने यह आरती की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की गई। साथ ही प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए काशीवासी भी बेहद उत्साहित दिख रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़