Explore

Search

November 2, 2024 3:52 am

जिलाधिकारी ने किया गौ-आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण ; मिली अव्यवस्था, पंचायत सचिव को निलंबित करने का दिया निर्देश

2 Views

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया।  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज अपराह्न पिपरा चंद्रभान स्थित बृहद गो-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान गो-आश्रय स्थल में गंभीर अव्यवस्था मिलने पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पंचायत सचिव को निलंबित करने का निर्देश दिया है। साथ ही गो-वंशों की चिकित्सा में प्रथमदृष्टया लापरवाही मिलने पर पशु चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी आज दोपहर पिपरा चंद्रभान स्थित बृहद गो-आश्रय स्थल पहुंचे। गो-आश्रय स्थल में चौतरफा गंदगी का अंबार मिलने पर डीएम ने गहरा असंतोष व्यक्त किया। बारिश के पानी की समुचित निकासी व्यवस्था नहीं मिली। गो-वंशों के इर्द-गिर्द भी गंदगी मिली।

निरीक्षण के दौरान कुछ गोवंश बीमार भी मिले। डीएम ने तत्काल उनका इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और अभी तक इलाज न करने पर पशु चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति के साथ शासन को पत्र लिखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने गांव आश्रय स्थल के संचालन में संलग्न भगवान चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्य पर भी असंतोष व्यक्त किया। लगभग 10 एकड़ में फैली बृहद गो-आश्रय स्थल में निरीक्षण के समय 295 गो-वंश संरक्षित मिले, जिसमें 27 गाय और शेष नर गोवंश थे।

डीएम ने भूसे के स्टॉक आदि के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एसडीएम सौरभ सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार वैश्य सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."