नरेश ठाकुर की रिपोर्ट
फिरोजाबाद। भारत सरकार द्वारा जनता के लिए तमाम योजनाओं चलायी जा रही है जिससे कि गरीब जनता को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसी क्रम में आज आगरा जनपद के तहसील फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकारी योजना के तहत चलाये जा रहे भारतीय जनओषधि केंद्र का शुभारम्भ माननीय विधायक छोटेलाल वर्मा के कर कमलों से फीता काट कर उद्घाटन किया गया।
इस दौरान विधायक ने बताया कि यह भारत सरकर की योजना है जिसके तहत इस केंद्र पर ग़रीव जनता को उचित मूल्य पर दवाएं उपलवद्ध करायी जाएगी जिससे की जनता का कम खर्चे में इलाज के साथ साथ दवाओं की भी व्यवस्था हो सके ।
जब मीडिया द्वारा केंद्र के प्रभारी से जानकारी ली गयी तो बताया गया की इस जन ओषधि केंद्र को स्वास्थ्य केंद्र पर इसलिए खोला गया है कि कभी कभी ज़रूरत की सरकारी दवा मरीज को नहीं मिल पाती है जिसके लिए मरीज़ को बाहर प्राईवेट मेडिकल पर जाना पड़ता है और अधिक मूल्य अदा करना पड़ता है तो ऐसी स्थिति में इस मेडिकल केंद्र पर जनता को उचित दर पर अच्छी कंपनी की दवाओं को उपलब्ध कराया जायेगा ।
इस दौरान उस कार्यक्रम में छोटेलाल वर्मा विधायक मुख्य अतिथि, पूर्व विधायक राम सकल गुर्जर,एम ओ आई सी डॉ बी के सोनी, एम डी डॉ प्रमोद कुशवाहा, एल एम ओ डॉ, ए के भारद्वाज जन औषधी संचालक, फार्मासिस्ट मुईन खान व अन्य मेडिकल स्टॉफ उपस्थित रहा ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."