नरेश ठाकुर की रिपोर्ट
फिरोजाबाद। जनपद में वेमौसम बारिस के चलते हुयी किसानों की फसल की बर्बादी के सम्वन्ध में आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष फ़िरोज़ाबाद अतुल कुमार ने अपने जनपद के सभी पदाधिकारियों व अपने संगठन कार्यकर्ताओ के साथ आज एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर फ़िरोज़ाबाद को दिया गया ।
जिसमे यूनियन के पाधिकारियो के द्वारा बताया गया कि हमारी यूनियन किसान हितो में कार्य पिछले कई वर्षो से कर रही है इसी सम्बन्ध में आज माँग के माध्यम से आपको अवगत कराया जाता है कि जनपद की तहसील फ़िरोज़ाबाद में हुई ओला वृर्ष्टि और वेमौसम वरसात के चलते किसानों की फसल पूर्ण रूप से बर्बाद हो गयी।
इस सम्बन्ध में आपको अवगत कराया जा रहा है कि फसलों का सही उचित आकलन करा कर किसानों की चौपट हुई फसल का पूर्ण मुआवजा दिलाने में मदद की जाये साथ ही अधीनस्थ अधिकारीयों इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश करने का कष्ट करें कि किसानों की फसल का उचित और सही आकलन किया जाये । ऐसा ना किये जाने की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन जिले में कही भी आंदोलन करेंगी जिसका पूर्ण दायत्व जनपद फ़िरोज़ाबाद के शासन प्रशासन का होगा ।
ज़ब इस सम्बन्ध मे यूनियन के नेता सचिन से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि किसान भाइयो की फसल वेमौसम वारिश की वजह से वर्वाद हो गयी इस समस्या को लेकर यह ज्ञापन दिया गया है और अगर इन समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो हम अपने उच्च पदाधिकारियों के आदेश पर आंदोलन के लिए वाध्य होगे।
इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रेम अतुल ,सचिन राठौर तहसील अध्यक्ष, अतुल कुमार महा नगर अध्यक्ष, रोसिफ खान,अजीत यादव, नितिन, लवकुश, विनोद, विन्दु सिंह, कुलदीप, सूरज आदि किसान नेताओं के साथ अन्य किसान पदाधिकारी मौजूद रहे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."