Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:09 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विश्व जल दिवस के अवसर पर गोष्ठी व शपथ कार्यक्रम

55 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वधान में विश्व जल दिवस के अवसर पर गोष्ठी व शपथ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को छपड़ा मोड़ स्थित लक्ष्य कोचिंग संस्थान में केन्द्र के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर संदीप यादव ने कहा कि पानी का हमारे जीवन में क्या रोल है प्रत्येक व्यक्ति को पता है पानी के बिना जीवन की कल्पना करना असम्भव है और इसके महत्व को समझते हुए हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता हैं इसका उद्देश्य लोगो को स्वच्छ जल मुहैया कराने के साथ साथ इसके संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय जल मिशन के तहत कैच द रेन का शुभारंभ किया गया है जिसका उद्देश्य जल संरक्षित करना है बारिश के पानी का सरंक्षण जहां भी संभव हो जैसे भी संभव हो संरक्षित करने का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए। सम्पूर्ण विश्व में जल सम्पदा को लेकर चुनौती बना हुआ है समय रहते यदि मानव नहीं चेता तो अगला विश्वयुद्ध जल के लिए होगा।

जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी के निर्देशन में जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों में कैच द रेन अभियान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जल संरक्षण और वर्षा जल को संरक्षित करना है।

कार्यक्रम के दरम्यान उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

उक्त अवसर पर शिक्षक द्वारिका विश्वकर्मा, दिग्विजय कुमार, अमन श्रीवास्तव,दीपक कुमार समेत अनेक छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़